Panchayat 4: पंचायत सीरीज प्राइम वीडियो और टीवीएफ की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज है। बता दें कि पंचायत के तीन सीरीज पहले से ही आ चुके हैं। जिन्हें फैंस से खूब प्यार मिला है। बता दें कि अब इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि अब पंचायत 4 की रीलीज से पहले बड़ा ट्विस्ट लेकर आ गए है। अगर फैंस चाहें तो ये सीजन जल्दी रिलीज हो सकता है।
किस डेट को आ सकती है पंचायत 4
पंचायत 4 रिलीज डेट 2 जुलाई थी। लेकिन फैंस के इच्छा के मुताबिक जल्दी ही ये सीजन आ सकता है। दरअसल सीजन 4 में फुलेरा गांव में चुनावी माहौल देखने को मिलेगा ऐसे में मेकर्स सीजन 4 की रीलीज में नया ट्विस्ट लेकर आए है। अगर दर्शक इस सीरीज को 2 जुलाई से पहले इसे देखना चाहते हैं तो उन्हें दी गई साइट पर वोट करना होगा।
ऑफिशियल थीम सॉन्ग जारी
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रधान जी, रिंकी और विकास बैठे हुए नजर आते हैं। वे मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच फुलेरा गांव में होने वाले चुनाव के लिए रणनीति बनाते हुए दिखाई देती है। साथ कलाकार गांव के लोगों से कई तरह के लुभावने वादे करते नजर आ रहें है।
जल्द से जल्द देखना चाहते है सीजन 4 तो करें ये काम
बता दें कि सीजन 4 का विडियो आ गया है जिसमें लिखा गया है कि नया सीजन हम ले आएंगे, वोट आप ले आना, अभी वोट करें, बायो में लिंक हैं, प्राइम वीडियो पर पंचायत, नया सीजन जल्द ही आ रहा है, आप फेवरेट रिलीज डेट के लिए वोट कर सकते हैं।
राजनीतिक ड्रामा और हंसी का वादा किया गया है, अब फैंस को वोटिंग कर बताना है कि अधिकार है कि उन्हें ये सीरीज कब देखनी है।
ये भी पढ़ेंं- http://thug life:’ठग लाइफ’ कमल हासन की फिल्म ने पहले दिन कितनी की कमाई

