Sunday, January 25, 2026

Big news: यूपी की बड़ी खबरें………….*

Share

Big news: लखनऊ में अनंत नगर योजना में पंजीकरण का आज अंतिम दिन, भूखंड आवंटन के लिए 20 दिसंबर से चल रहा पंजीकरण, योजना के तहत कुल 637 भूखंडों का होगा आवंटन, 450 वर्गमीटर के 41 भूखंड योजना में शामिल

लखनऊ- यूपी AI एंड हेल्थ इनोवेशन पर 2 दिवसीय सम्मेलन, AI से यूपी बनेगा हेल्थ-इनोवेश सेक्टर का पावरहाउस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे उद्घाटन, AI आधारित स्वास्थ्य व्यवस्था को मिलेगी नई दिशा, AI,हेल्थकेयर-डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा मंथन, मंत्री जितिन प्रसाद,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक होंगे शामिल

प्रयागराज

अज्ञात बदमाश ने फेंका बम, बदमाश की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद, बार-बार एक ही घर पर फेंका जा रहा बम, धूमनगंज इलाके के टीवी नगर का मामला

उन्नाव- उन्नाव में दो पक्षों की महिलाओं में विवाद, गोबर के उपले पाथने को लेकर विवाद, एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से किया हमला, विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, औरास क्षेत्र के कन्हैया खेड़ा गांव का मामला

➡ हरदोई रोडवेज वर्कशॉप में लगी भीषण आग, यूरिया भरे प्लास्टिक के ड्रम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, हरदोई के रोडवेज वर्कशॉप का मामला

एटा

अज्ञात कैंटर ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल, नाराज़ लोगों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया, जलेसर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡ कानपुर- भाजपा नेता की कार से लगा जाम, रॉन्ग साइड पर कार चला रहे थे BJP नेता, पुलिस ने नियम तोड़ने पर काटा चालान, चालान से नाराज़ BJP नेताओं ने किया हंगमामा, BJP नेताओं ने थाने में किया हंगामा, पुलिस पर गलत चालान का लगाया आरोप, थाने में धरने पर बैठे भाजपा नेता, अधिकारियों ने समझाकर मामला कराया शांत

रायबरेली

बजरंग दल कार्यकर्ता की पिटाई का मामला, पुलिस अधीक्षक ने लिया सख्त एक्शन, करहिया चौकी प्रभारी को हटाया गया, चौकी प्रभारी को लालगंज कोतवाली में किया तैनात, मुख्य आरक्षी समेत 3 सिपाही लाइन हाजिर, सलोन कोतवाल राघवन सिंह पर दिखाया रहम, मामले को लेकर पुलिस महकमे में हलचल

➡ एटा- एटा में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से हड़कंप, प्रेमिका शिवानी से मिलने आया था प्रेमी दीपक, परिजनों को मिले आपत्तिजनक स्थिति में, दोनों को देख कर परिजनों ने किया हमला, धारदार हथियार से दीपक की निर्मम हत्या की, आरोपी परिजन घर छोड़कर हुए फरार, पुलिस ने माता-पिता को हिरासत में लिया, प्रेमी युगल का शव पुलिस ने कब्जे में लिया, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, जैथरा थाना क्षेत्र के गढ़ी सुहागपुर की घटना

आगरा- रंगबाजी में जमकर चली गोलियां, राघवेंद्र, सतेंद्र को मारी गई गोली, दोनों अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी, राघवेंद्र और सतेंद्र रिश्ते में है भाई, ACP लोहामंडी समेत थाने की फोर्स मौके पर, हिस्ट्रीशीटर बीपी, गुर्गों पर गोली चलाने का आरोप, गोलियां चलाकर आरोपी फरार, पुलिस दे रही दबिश, शाहगंज थाना क्षेत्र के इंद्रपुरम का मामला

झांसी

गुटखा व्यापारी के मुनीम से लूट, 2 बाइकों पर सवार बदमाशों ने की लूट, लूट की रकम को लेकर पुलिस को संदेह, पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज, चिरगांव थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡ कानपुर- कानपुर में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, पत्नी, ढाई साल के बच्चे की हुई हत्या, पति ने धारदार हथियार से की हत्या, शराब के नशे में धुत था आरोपी पति, निर्मम हत्या के बाद पति हुआ फरार, पति को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित, घाटमपुर क्षेत्र के सर्दे गोपालपुर का मामला

➡ हापुड़- 2.47 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं का होगा सत्यापन, ब्लॉक की जगह जिला स्तर पर होगा मतदाताओं का सत्यापन, सत्यापन की कार्रवाई 24 जनवरी तक की जाएगी।

ये भी पढ़ें- voter booths: नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला ने बूथों का निरीक्षण किया

और खबरें

ताजा खबर