Monday, October 27, 2025

Janhvi Kapoor Lehenga Look: गरबा और डांडिया नाइट के लिए बेस्ट हैं लहंगा लुक, जिसे पहनकर आप लगेंगी सबसे खूबसूरत

Share

Janhvi Kapoor Lehenga Look: जान्हवी कपूर अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं और उनके फैंस उनकी तारीफ करते थकते नहीं। इसलिए अगर आप भी हर नवरात्रि में वही बोरिंग लुक करके परेशान हो गये है तो आप वाॅलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की ये ट्रेडिशनल लहंगा लुक ट्रई कर सकते हैं जो आपको बेहद खूबसूरत और सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनाएगा।

गोल्डन-वाइट लहंगा

अगर अपको इस नवरात्रि कुछ सिपंल और थोड़ा हैवी ट्रई करना चाहते हैं तो आप इस गोल्डन- वाइट लहंगा को ट्रई कर सकते हैं। जो अपकी ब्यूटी को एन्हांस करेंगा और अपको खूबसूरत दिखाएगा।

रेड लहंगा

डांडिया और गरबा नाइट में अगर आप अपने लुक को गाॅर्जियस बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ये रेड लहंगा बेस्ट हैं। जो आपको सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनता हैं।

पिंक लहंगा

ये लहंगा जान्हवी की सबसे अच्छी और खूबसूरत लुक देने वाली हैं। जिसे आप ट्रई कर सकते है। ये अपको क्यूट और खूबसूरत के साथ राॅयल लुक देता हैं।

सिंपल लहंगा

इस नवरात्रि डांडिया और गरबा नाइट पर आपको कुछ ज्यादा हैवी नहीं पहना हैं तो आप ये सिंपल लहंगा ट्रई कर सकते है जो आपके नेचुरल ब्यूटी को एन्हांस करेगी और सब अपको ही नोटिस करेंगे।

हैवी लहंगा

नवरात्रि के लिए इस लहंगा से बेस्ट कुछ और हो ही नही सकता हैं। ये लहंगा जितना हैवी हैं उतना ही सुंदर हैं। इसे पहनकर आप किसी चांद के टुकडे़ से कम नही लगेंगे और आपके हस्बैंड हो या बाॅयफ्रेंड अपकी तरीफ किये बिना नही रहेंगे।

मल्टीकलर लहंगा

ये लहंगा नवरात्रि लुक के लिए बेस्ट हैं यह भी एक हैवी और मल्टीकलर का लहंगा हैं जिसे पहनकर आप बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लगेगी।

ये भी पढ़े-Rashmika Mandanna Ethnic Dress: नवरात्रि की पूजा के लिए बेस्ट है ये एथनिक ड्रेस, पहनकर बन जाएंगी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

और खबरें

ताजा खबर