अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तकनीक दुनिया में अपना हाथ अजमा रहें है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने ऐसा फोन लॉन्च किया है जो सीधे तौर पर एप्पल के iPhone क चुनौती देने के लिए तैयार किया गया है। ट्रंप का ये नया फोन न सिर्फ कम कीमत वाला है, बल्कि पूरी तरह से मेड इन अमेरिका होने का दावा भी करता हैय़
कहां बना ट्रंप का स्मार्टफोन
राष्ट्रपति के फैमलि बिजनेस की ओर से लॉन्च किए गए इस फोन का नाम ट्रंप मोबाइल रखा गया है। यह फोन एंड्रॉयड सिस्टम पर चलेगा और खास बात यह है कि इसे अमेरिका में ही डिज़ाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है। काफी समय से अमेरिकी कंपनियों को देश में ही निर्माण करने की सलाह देते आए है और उन्होंने इस दिशा में पहल कर दी
कितनी है ट्रंप स्मार्टफोन की कीमत
ट्रंप मोबाइल की शुरुआती कीमत 499 डॉलर तय की गई है यानी की (42,800)। वहीं iPhone की तुलना में ये कीमत काफी कम मानी जा रही है। इस फोन को ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है, डाउन पेमेंट 100 ड़ालर की होगी। वहीं अगस्त से यह फोन बिक्रि के लिए उपल्ब्ध होगा।
धासू फीचर्स?
ट्रंप मोबाइल में 6.8 इंच की बड़ी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। वहीं फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, साथ में 2MP का हेप्थ और 2 MP का मैक्रो कैमरा भी है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं।
बता दें कि फोन में 5000mHh की दमदार बैटरी दी गई है और यह Android 15 पर रन करेगा। साथ ही इसमें 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज मिलेगी। खास बात ये है कि इसे बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI बेस्ट फेस अनलॉक जैसी सुविधाएं भी इसमें दी गई है।
कस्टमर सपोर्ट
राष्ट्रपति ट्रप की कंपनी एक खास कस्टमर सर्विस सेंटर भी खोल रही है, जो 24×7 काम करेंगा। जिससे ग्राहकों को सहायता के मिलेगी।
ट्रंप के इस फोन से क्या वाकई iPhone टक्कर मिलगी। क्योंकि iPhone जैसे प्रीमियम ब्रांड को टक्कर देना इतना आसान नहीं है। लेकिन ट्रंंप की लोकप्रियता इस फोन को सफल औ नई पहचान जरूर दिला सकते है।
ये भी पढ़ें- Yogini Ekadashi 2025: योगिनी एकादशी पर ब्राह्मणों को कराएं भोजन


