Monday, October 27, 2025

Raja raghuvanshi murder: पति की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम? हुआ बड़ा खुलासा

Share

Raja raghuvanshi murder: राजा रघुवंशी की हत्या के बाद लगातार नये राज खुल रहे है। बता दें कि इस मर्डर केस को इंदौर और मेघालय की पुलिस मिलकर इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद सोनम रघुवंशी 25 मई 2025 को इंदौर आई थी।

वहीं पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी की शादी के तुरंत बाद ही उसे मौत के घाट उतारने का प्लान तैयार हो चुका था। राजा रघुवंशी की हत्या का प्लान किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी सोनम ने ही राज कुशवाहा के साथ मिलकर बनाया था। बता दे किं प्लान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कपल शिलॉन्ग पहुंचा था।

मिली जानकारी के मुताबिक, 21 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद इस कपल ने 22 मई को चेरापूंजी में जाकर एक होमस्टे लिया, इस साजिश में शामिल अन्य आरोपियों ने भी होमस्टे लिया था लेकिन इस बात का अंदेशा बिल्कुल भी राजा रघुवंशी को नहीं थी।

क्या राज के पास गई सोनम ?

मेघायल पुलिस के मुताबिक प्लान के तहत तीनों आरोपियों ने राजा को पकड़ा और विक्की नाम के एक आरोपी ने इसके बाद उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद सोनम इंदौर पहुंची, जहां उसने राज कुशवाह से संपर्क किया। इसके बाद सोनम यूपी पहुंची।

आरोपी आकाश की जैकेट में मिले खून के धब्बे

रिपोर्ट के मुताबिक सोमन ने हनीमून के दौरान कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की थी। जिससे किसी पर कोई शक हो। जिससे किसी पर कोई शक हो, लेकिन मौक-ए-वारदात से मिली हत्यारे आकाश की जैकेट ने जांच के रास्ते आसान बना दिए।

आगे पुलिस ने कहा कि गुवाहाटी पुलिस स्टेशन के पास से इस हत्याकांड में शामिल हथियार भी बरामद हुआ है। बता दें कि आरोपी राज कुशवाह की मां का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है। वो इस तरह की हरकत कभी नहीं कर सकता है। वहीं जब राज कुशवाहा की बहन से सोनम और राज के साथ रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उसने इस बात को सिरे से नकार दिया।

ये भी पढ़ें- Soman Raguvanshi found: कैसे मिली मेघायल कपल सोनम रघुवंशी यूपी में?

और खबरें

ताजा खबर