Ekta Kapoor serial: एकता कपूर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहु थी आ रहा है। जिसमे कास्टिंग को लेकर काफी चर्चा बनी हुई थी लेकिन अब एकता कपूर ने कास्टिंग फाइलन कर ली है।
बता दें कि एकता कपूर क्योंकि सास भी कभी बहु थी का सेकंड पार्ट लेकर आ रही हैं। इस बार भी स्मृति ईरानी तुलसी के रोल में नजर आ रही है। साथ ही शो को लेकर बड़ी खबर ये भी है कि स्मृति ईरानी 14 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रही है। वहीं स्मृति ईरानी z प्लस सिक्योरिटी में काम कर रही हैं।
शो को लेकर कई और खबरे सामने आ रही है शो की फीमेल लीड को भी साइन कर लिया गया है। बता दें कि शो में शगुन शर्मा में लीड रोल में नजर आएंगी। मेकर्स ने शगुन को इस रोल के लिए फाइनल कर लिया है। लेकन अभी तक शगुन की कास्टिंग को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है।

शगुन शर्मा मे निभाएंस हिट रोल
पिछली बार शगुन शर्मा को चाहतें में देखा गया था। इस शो के दौरान अपने किरदार से फैंस का दिल जीत लिया था। इसके बाद शगुन इश्क पर जोर नहीं और ससुराल गेंदा फूल 2 में भी नजर आई थी।
वहीं अगर बात करें कि मेल लीड हिरो की तो रोहित सुचांती इस सीरिल में नजर आ सकते है। रोहित की कास्टिंग शो में फाइनल होती है तो रोहित और शगुन की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
इन एक्ट्रेस की होगी वापसी
बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सीजन 2 भी एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। शो में स्मृति ईरानी तुलसी के रोल में दिखेंगी। इसके अलावा खबरें है कि हितेन तेजवानी, गौरी,प्रधान, शिल्पा अग्रिहोत्री, संदीप बसवाना और रक्षंदना खान भी शो में कमबैक कर रहे हैं। बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पहला सीजन 2000 में शुरू हुआ था। इस शो में खूब फैमली ड्रामा देखने को मिला था और अब नए सीजन में भी मॉडर्न तड़के के साथ फैमली ड्रामा देखेने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- Maa Trailer: मां फिल्म का ट्रेलर आया सामने, मूवी में हॉरर का जोरदार तड़का

