Monday, January 26, 2026

Ayodhya Breaking: राम जन्मभूमि के संवेदनशील क्षेत्र येलोजोन और रेड जोन की सुरक्षा राम भरोसे

Share

Ayodhya Breaking: राम जन्मभूमि के संवेदनशील क्षेत्र येलोजोन और रेड जोन की सुरक्षा राम भरोसे, राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात सिपाही की मोटरसाइकिल के बाद अब राम मंदिर परिसर में कार्यरत युवक की मोटरसाइकिल भी हुई चोरी, 1 माह पहले राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही की मोटरसाइकिल भी रेड जोन क्षेत्र से हुई थी चोरी, आज राम मंदिर परिसर में काम करने वाले एक युवक की मोटरसाइकिल हुई चोरी, चोरी के बाद युवक ने दिया तहरीर, मौके पर लगा सीसीटीवी है खराब, रेड जोन और यलो जोन की सुरक्षा में तैनात जिम्मेदार के बड़े-बड़े दावो की खुली पोल, येलोजोन स्थानीय लोगों का सुरक्षा के नाम पर किया जाता है उत्पीड़न, बैरियर पर तैनात सुरक्षा बलों के आक्रोश का होना पड़ता है शिकार, थाना राम जन्मभूमि के कटरा पुलिस चौकी क्षेत्र के रेड जोन एरिया का मामला।

ये भी पढ़ें- Maharajganj News: सिसवा आईपीएल शुगर मिल में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना, सुविधाओं की कमी को लेकर जताया विरोध

और खबरें

ताजा खबर