West Bengal Violence: मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिले के भांगड़ में भारी हिंसा देखने को मिली। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन का दावा है कि हालात नियंत्रण में हैं। लेकिन इस बीच यूपी के सीए योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि, ‘लातो के भूत बातों से नहीं मानेंगे’। जिसे बांग्लादेश पसंद, बांग्लादेश जाए। तो वहीं पश्चिम बंगाल हिंसा पर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी चुप्पी साधे हुए है।
‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते’-सीएम योगी
आगे सीएम योगी ने कहा कि बंगाल जल रहा है। बंगाल की सीएम चुप हैं, दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं। ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे’। सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है। इसी के साथ सीएम योगी ने कहा 1 हफ्ते से मुर्शिदाबाद जल रहा है,और सरकार मौन है। इस तरह की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।
अल्पसंख्यक हिंदु की सुरक्षा के लिए कहा धन्यवाद
धन्यवाद देते हुए सीएम योगी ने कहा कि, मैं धन्यवाद दूंगा इस बात के लिए वहां के न्यायालय को कि वहां पर केंद्रीय बलों को तैनात कर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए कदम उठाया है। आज केंद्रीय बल वहां तैनात हैं। कांग्रेस, सपा,अन्य पार्टियां मौन धारण किए है। वह धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं। वहीं बांग्लादेश के अंदर जो हुआ था वो उसका समर्थन कर रहे हैं अगर इतना ही अच्छा लग रहा है तो वहीं चले जाएं क्यों भारत की धरती पर बोझा बने हुए हो।
हाल ही में सीएम योगी, हरदोई में थें हरदोई में सीएम 650 करोड़ रुपये की लागत की 729 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- Waqf Bill: वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में फिर भड़की हिंसा, पुलिस की कई गांडियां फूंकी

