Sunday, October 26, 2025

Trendy Diwali Ethnic Dresses: दिवाली पर ट्रई करे एक्ट्रेसज के एथनिक ड्रेस, मिलेगा ग्लैमरस लुक

Share

Trendy Diwali Ethnic Dresses: दिवाली बस आने ही वाली है और लोग, खासकर के महिलाएं और लड़कियां, अभी से ही कपड़ों से लेकर गहनों तक, हर चीजों की तैयारी में जुट गई हैं। अगर आपने अभी तक दिवाली के लिए कोई आउटफिट नहीं चुना है, तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी ड्रेसेस दिखाएंगे जिन्हें पहनकर आप इस दिवाली सबसे ग्लैमरस दिख सकती हैं। आइए जानतें हैं कुछ एक्ट्रेसज के एथनिक ड्रेसों के बारे में…

Sara Ali Khan ( सारा अली खान )

अगर आप दिवाली के लिए लहंगा पहने का सोच रहे हैं, तो सारा अली खान जैसा लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का लहंगा दिवाली पार्टी में आपके लुक को आकर्षक और खूबसूरत बना सकता है।

Janhvi Kapoor ( जाह्नवी कपूर )

इन दिनों चटख रंगों का चलन फिर से बढ़ गया है, और आप दिवाली पार्टी के लिए जान्हवी कपूर का यह लुक आजमा सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप खुले बालों और सिंपल ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Ananya Panday ( अनन्या पांडे )

अगर आप कुछ भारी नहीं पहनना चाहतीं, तो इस दिवाली अनन्या पांडे की तरह सिंपल सूट ट्राई करें। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और हल्के व आरामदायक भी हैं।

Alia Bhatt ( आलिया भट्ट )

इस दिवाली अगर आपको सिपंल और क्यूट दिखना चहते हैं तो आपके लिए बेस्ट हैं आलिया भट्ट की ये अनारकली सूट जो आपके लिए बेहद खूबसूरत और आरमदायक भी होगा।

Shraddha Kapoor ( श्रद्धा कपूर )

अगर आप दिवाली के लिए शरारा सेट पहने का सोच रहे हैं, तो आप श्रद्धा कपूर जैसा शरारा सेट ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का शरारा सेट दिवाली पार्टी में आपके लुक को आकर्षक और खूबसूरत बना सकता है।

ये भी पढ़े-Best Dhanteras Jewellery:धनतेरस पर गोल्ड खरीदने का बना रहे मन, तो कम पैसों में खरीदें ये खूबसूरत आभूषण

और खबरें

ताजा खबर