Stock Market:नेता राहुल गांधी ने पलायन रोको, नौकरी दो, पदयात्रा में भाग लिया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर युवाओं को जागरूक किया।
हाल ही में राहुल गांधी ने राष्ट्रपति ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर गंभीर चिंता वयक्त की है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि इन नीतियों के कारण अमेरिकी शेयर बजार में भारी गिरावट आई है। इसे राहुल गांधी ने धज्जियां उड़ाना कहा है। यह गिरावट लगभग 50 अमेरिकी राज्यों में महसूस की गई है। इससे निवेशकों में भारी हड़कंप मचा दिया। आज के दिन को ‘ब्लैक मंडे’ के रूप में भी देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में बहुत कम लोग स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं।
मोदी शाह खामोश क्यों?
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर Stock Market के बारे में लिखा कि, 2020 में कोविड के बाद आज सबसे नीचे लेवल पर मार्केट खुला है और अब मोदी शाह खामोश क्यों है?
साथ ही उन्होंने कहा कि इनकी so called दोस्ती का यह जवाब दिया है ट्रम्प ने टैरिफ ठोक कर जो अभी मार्केट में तबाही मचा रहा है और मोदी जी के मुंह से एक चूं निकली हो?! लगातार मार्केट गिरे जा रहा है।
ये भी पढ़ें- क्या है राष्ट्रपति Donald Trump का फैसला, किन सामानों पर लग सकता है टैक्स