Monday, October 27, 2025

UP: बच गया राजा रघुवंशी कांड, दुल्हे ने कुछ यूं जाहिर की खुशी

Share

UP:बदायूं के एक छोटे से गांव में जो हुआ वो आम नहीं था। बता दें कि बदांयू के गांव में शादी का माहोल था लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही अपने दुल्हन प्रेमी के संग नौ दो ग्यारह गो गई। वैसे तो अगर दुल्हन भाग जाए तो दोनों पक्षों में मातम छा जाता हैं। लोग हैरान परेशान हो जाते तो दुल्हा टूट जाता है। साथ ही मानसिक स्थिती भी खराब हो जाती है।

लेकिन इस शादी में ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि एक अलग ही ट्विस्ट देखने को मिला आइए जानते है क्या है ये ट्विस्ट

दुल्ले ने राहत की सांस ली कुछ यूं

यूपी में बदायूं से एक अजब-गजब किस्सा सामने आया है। बता दें कि एक नई दुल्हन शादी के कुछ दिनों बाद अपने पुराने आशिक संग फरार हो गई लेकिन दुल्हा का रिएक्शन सामने आया, जहां न दुल्हन न लौटने की दुआ मांगी, उल्टा उसने गहरी सांस ली और मुस्कराते हुए बोला बड़ी कृपा हुई ऊपरवाले की… मेरी भी जान छूटी, ‘वरना मेरा हाल भी राजा रघुवंशी की तरह होता” ।

घर जाने की जिद की थी दुल्हन ने

मिली जानकारी के मुताबिक, नयी बीबी मायके जाने की जिद करने लगी, जहां उसी जिद को पूरा किया गया। मायके जाने के बाद दुल्हन अपने पुराने आशिक के साथ फरार हो गई। बता दें कि इस शादी को मुश्किल से 20 दिन भी नहीं टिक पाई। वहीं 20 साल की एक युवती की शादी धूमधाम से 17 मई को हुई थी। लड़का सुनील, उम्र 23 साल, गांव का सीधा-साधा नौजवान जिसने सपनों में सजाई थी एक खूबसूरत गृहस्थी, लेकिन बसने से पहले हीसब उचड़ गया।

मायके से फरार हुई थी पत्नी

मायके पहुंचने के 10 दिन बाद जब वापस लौटने की तारीख आई तो ससुराल वालों को खबर मिली कि बहु फरार हो चुकी है। जिसके बाद न तो दुल्हा चीखा न चिल्लाया न परेशान हुआ। बल्कि उसने राहत की सांस ली और मुस्कुराया साथ ही बोला कि अच्छा हुआ, वरना मेरा हाल भी राजा रघुवंशी जैसा होता।

सोशल मीडिया पर वायरल

साथ ही सोशल मीडिया पर ये मामला जैसे ही आया वायरल हो गया। वहीं यूजर से बोले कि भाई बच गया वरना तू कहीं मेघालय के पहाड़ों में मरा मिलता। वहीं दूसरे ने लिखा.. भाई तू किस्मत वाला है यार.. एक यूजर ने लिखा..भाई तेरी वाली ठीक थी, कम से कम जिंदा छोड़ गई।

ये भी पढ़ें- Mukul dev: मुकुल देव की मौत कैसे हुई, भाई ने खोला बड़ा राज

और खबरें

ताजा खबर