Sunday, January 25, 2026

CMO: सीएमो के प्रयास से अयोध्या जिला टॉप 5 में हुआ शामिल

Share

CMO: अयोध्या में का प्रयास अयोध्या जिला टॉप 5 में आया। सिजेरियन प्रसव में अयोध्या प्रदेश में पांचवे स्थान पर, उत्तर प्रदेश शासन में स्वास्थ्य विभाग में सिजेरियन प्रसव का मंत्रा ऐप में अपलोड किए गए आंकड़ों के आधार के मूल्यांकन के आधार पर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार बानियान के मार्गदर्शन में सभी 5 एफ आर यू में कराए गए सिजेरियन प्रसव  में अयोध्या जिला प्रदेश में पांचवे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- Shyam Bihari lal: डॉ.श्याम बिहारी लाल के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

और खबरें

ताजा खबर