Monday, January 26, 2026

Big News Ayodhya:मीडिया कर्मी से बदसलूकी और कैमरा छीनने के मामले में निर्मला हॉस्पिटल के कर्मियों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज

Share


Big News Ayodhya: मीडिया कर्मी से बदसलूकी और कैमरा छीनने के मामले में निर्मला हॉस्पिटल के कर्मियों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज। वीडियो जर्नलिस्ट राजा की तहरीर पर कोतवाली अयोध्या में दर्ज हुआ मुकदमा। न्यूज वन इंडिया की खबर से बौखलाए अस्पताल प्रबंधन द्वारा कल कवरेज के दौरान मीडिया कर्मियों से करी गई थी बदसलू की छीना था कैमरा और माइक। राजधानी लखनऊ और अयोध्या के कुल पांच अस्पतालों की लापरवाही की आशंका को उजागर किया था न्यूज वन इंडिया की टीम ने।

खबर चलने के बाद अयोध्या के साकेतपुरी स्थित निर्मला हॉस्पिटल का सीएमओ अयोध्या ने लाइसेंस किया था निरस्त। न्यूज वन इंडिया की खबर का लगातार असर देखते ही बौखलाए कई हॉस्पिटल प्रबंधन। एक बार फिर कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे ने उडाई नीद।

ये भी पढ़ें- kanpur news: सिविल लाइन में दयानंद गर्ल्स कॉलेज के पास चलती पल्सर बाइक में लगी आग

और खबरें

ताजा खबर