Monday, January 26, 2026

Breaking News: अयोध्या में दबंगों के हौसले बुलंद, अयोध्या कोतवाली के चंद कदम दूर पर चला चाकू

Share

Breaking news: अयोध्या में दबंगों के हौसले बुलंद,अयोध्या कोतवाली के चंद कदम दूर पर चला चाकू ,चाकू बाजी में एक महिला और एक युवती के साथ एक पुरुष हुए घायल ,सभी घायलों का श्री राम अस्पताल में चल रहा है इलाज, मामूली कहासुनी के बाद सिर्फ एक व्यक्ति ने चलाया चाकू, घर के सामने दो व्यक्ति कर रहे थे विवाद, गाली गलौज परिवार को रोकना पड़ा भारी, दबंग व्यक्ति था नशे में चाकू लेकर हुआ पूरे परिवार पर हमलावर ,युवक की चाकू बाजी से तीन लोग हुए घायल, पुलिस के मुताबिक हमलावर युवक की हुई शिनाख्त, लिखा जा रहा है मुकदमा ,पुलिस कर रही है तलाश,अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के छोटी देवकाली मंदिर के नगर निगम जोन कार्यालय का मामला।

ये भी पढ़ें- UP News: पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई

और खबरें

ताजा खबर