west bengal: टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने शादी कर ली है। उन्होंने बीजू जनता दल के नेता और सांसद Pinaki Mishra को जीवन साथी बनाया है, लेकिन अभी तक दोनों ने कोई भी ऑफीशियल जानकारी नहीं मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक महुआ और पिनाकी ने जर्मनी में शादी रचाई है। लेकिन इन दोंनो की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई।
सूत्रो कें मुताबिक, पिनाकी और महुआ ने गुपचुप जर्मनी में शादी के बंधन में बंध गए हैं। वहीं टीएमसी की तरफ से अभी तक इस मामले पर किसी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। बता दें कि महुआ अपने राजनीतिक जीवन के साथ-साथ निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रही है।
इससे पहले महुआ फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन के साथ रिश्ते में थी, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और तलाक हो गया।

बतौर सांसद महुआ मोइत्रा का दूसरा कार्यकाल चल रहै है। वे 2019 के लोकसभा चुनाव में west bengal की कृष्णा नगर सीट से खड़ी हुई थी। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार कल्याण चौबे को हराया था। इस बार भाजपा की प्रत्याशी अमृता रॉय को हराया था।
जानें पिकानी का कैसा रहा है जीवन
अगर बात करें बीजू जनता दल के नेता पिनाकी मिश्रा की तो वें पुरी से सांसद हैं। जानकारी के मुताबिक,पिनाकी की पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी। पिकाकी और संगीता 16 जनवरी 1984 को शादी के बंधन में बंधे थे और इन दोनों के दो बच्चे भी हैं,
ये भी पढ़ें- Ekta Kapoor serial: एक बार फिर दिखेंगा स्मृति ईरानी का नया अवतार, एकता कपूर ने कास्टिंग की फाइनल!

