Monday, October 27, 2025

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म पर ‘सुधा मूर्ती’ का रिएक्शन आया सामने

Share

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर एक बार फिर दिल जीतने की तैयारी कर रहीं है। ये फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है, जिसमें आमिर के साथ 10 नए डेब्यू करने वाले एक्टर्स भी नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म की कहानी इंस्पायर और इमोशलनल करने वाली है

सितारे जमीन पर की रिलीज से पहले सोशल वर्कर और राइटर सुधा मूर्ती हाल ही में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। सुधा मुर्ती ने फिल्म की तारफ करते हुए कहा कि सितारे जमीन पर अपनी कहानी और मैसेज के जरिए समाज में पॉजीटिव बदलाव ला सकते है।

जानें क्या कहा सुधा मुर्ती ने

सुधा मूर्ती ने फिल्म की तारिफ करते हुए कहा कि मैंने सितारे जमीन पर देखी। ये अमीर खान की फिल्म है और उन्होंने इसमें एक्टिंग भी की है। मुझे लगा कि ये आंखें खोलने वाली फिल्म है, क्योंकि ज्यादातर लोग ऐसे बच्चों को ठीक से समझ नहीं पाते। ये फिल्म बहुत प्यारी है।

उन्होंने आगे कहा जब कोई और अच्छा करता है, जो आपने नहीं किया, तब भी आप उसकी खुशी में खुश हो जाते है। ऐसे बच्चों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, इस फिल्म से लोगों की सोच में काफी बदलाव आ सकता है।

10 नए राइजिंग स्टार्स

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता समेत कई कलाकार है। अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ सिंतारे जमीन पर में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

जानिए फिल्म की रिलीज डेट

बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इसको म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- Housefull 5: हाउसफुल ने किया धमाल, ये रिकॉर्ड किए अपने नाम

और खबरें

ताजा खबर