Monday, October 27, 2025

SARDAR JI 3: दिलजीत के सपोर्ट में उतरे नसीरूद्दीन शाह, डीलीट की पोस्ट

Share

SARDAR JI 3: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, ने सरदार जी 3 को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया था। लेकिन कुछ ही घंटो बाद अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है। बता दें कि दिलजीत SARDAR JI 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के साथ काम करने की वजह से आलोचनाओं का शिकारों हो रहे हैंं।

शाह ने क्यों डिलीट की पोस्ट

दिग्गज नेता नसीरुद्दीन शाह ने अपने पोस्ट में कहा था कि कास्टिंग दिलजीत के हाथ में नहीं थी, लोगों के से अपील की थी कि वे मेकर्स या स्टूडियो द्वारा किए गए क्रिएटिव फैसलों के लिए एक्टर को पर्सनली जिम्मेदारी न ठहराएं। साथ ही उन्होंने कला और सिनेमा को राजनीतिक तनाव से अलग रखने के महत्व के बारे में बात की थी। लेकिन अब ये पोस्ट अब नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

फिलहाल उन्होंने किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया है कि पोस्ट क्यों हटा दिया? आइए जानते है कि क्या कहा था अभिनेता शाह ने “मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं. जुमला पार्टी के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को उस पर हमला करने का मौका मिल गया है, उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया, फिल्म की कास्टिंग के लिए वह जिम्मेदार नहीं थे, बल्कि डायरेक्टर जिम्मेदार थे. लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन हैं, जबकि दिलजीत को पूरी दुनिया जानती है।

“पाकिस्तान जाओ” तो उनका जवाब है –

आगे उन्होंने कहा कि वहां मेरे करीबी रिश्तेदार और कुछ प्यारे दोस्त हैं और कोई भी मुझे उनसे मिलने या उन्हें प्यार भेजने से नहीं रोक सकता। “और जो लोग कहेंगे “पाकिस्तान जाओ” तो उनका जवाब है “कैलासा जाओ” दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है। ‘सरदार जी 3’ इस बीच, दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 विवादों के बीच दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को पाकिस्तानी सिनेमाघरों और ओवरसीज में काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि भारत और पाक में तनाव को देखते हुए इसे इंडिया में रिलीज नहीं किया गया है.

और खबरें

ताजा खबर