Sunday, October 26, 2025

Sambhal Acid Attack: स्कूल टिचर की शादी रूकवाने के लिए मंगेतर की प्रेमिका ने कराया एसिड अटैक

Share

Sambhal Acid Attack: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई हैं तीन दिन पहले एक शिक्षिका पर स्कूल से लौटते समय एसिड अटैक कर दिया गया था। जिससे स्कूल टिचर 25 प्रतिशत तक झुलस गई थी। इस घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस एसिड अटैक का घटना को अंजाम देने वाले आरेपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने जो बताया उसे सब के होश उड़ गए उसने कहा कि स्कूल टिचर के मंगेतर की पूर्व प्रेमिका ने यह साजिश रची थी। आइए जानते हैं पूरी खबर…

मंगेतर पर रखती थी पूरी नजर

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल टिचर का मंगेतर एक फौजी हैं जिसकी पूर्व प्रेमिका जहान्वी ने आपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर फौजी से प्रेम विवाह किया था। जिसके बारे में फौजी को कुछ भी पता नहीं था। जब फौजी को इसके बारे में उसे पता चला तो उसने उसे छोड़ दिया। जिसके बाद जहान्वी अपने पूर्व पति के पास रहने लगी। लेकिन वह फौजी की हर एक पल की नजर रखा करती थी। इसके बाद जहान्वी ने इंस्टाग्राम आईडी पर डॉ. अर्चना के नाम से आईडी बनाकर नीशू को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसने उसे स्कूल टिचर पर एसिड अटैक करा दिया। जहान्वी ने ऐसा इसलिए किया ताकि फौजी की शादि न हो सके।

सीसीटीवी की मदद से मिला आरोपी

सीओ कुलदीप सिंह और पुलिस की टीमों ने बताया हैं कि इस घटना के बाद संभल पुलिस ने लगभग 75 जगह की सीसीटीवी फुटेज को देखा और पुलिस की कई टीमें एसिड अटैक के आरेपी की धरपकड़ में लगी हुई थी। इसी बीच गुरूवार को हुए मुठभेड़ में अमरोहा जिले के रहने वाले एसिड अटैक के आरोपी नीशू के दोनो पैरों पर गोली लगी हैं और पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इसके बाद आरोपी से पुछताछ के बाद मोदीनगर की रहने वाली जहान्वी का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने जहान्वी को भी गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को दिनदहाडे़ स्कूल टिचर पर एसिड अटैक करने वाला आरोपी नीशू तो केवल एक मोहरा था, बल्कि उस एसिड अटैक करने वाली साजिशकर्ता जहान्वी हैं।

जहान्वी छिपाकर की थी शादी

पीड़िता के मंगेतर फौजी उपेन्द्र से दो साल पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जहान्वी की मुलाकात हुई थी। पति और तीन बच्चे होने की बात छिपाकर जहान्वी उपेंद्र को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। जिसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली थी। लेकिन कुछ महीने बाद जब उपेंद्र को जहान्वी के पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों की मां होने की पता लगा तो उपेंद्र ने छह महीने बाद ही जहान्वी को छोड़ दिया था। इसके बाद वह अपने पहले पति के साथ रहने लगी।

पुलिस भी हैरान

इंस्टाग्राम आईडी पर डॉ. अर्चना बनी जाह्नवी ने नीशू से जाह्नवी नाम की युवती को अपनी बहन बताते हुए ऑफर दिया कि उसकी बहन जाह्नवी को उपेंद्र नाम के शख्स ने धोखा दिया है। अगर तुम उपेंद्र से बदला ले लो तो मैं तुमसे शादी कर लूंगी। जिसके बाद जाह्नवी ने नीशू को उपेंद्र की शादी रूकवाने के लिए एसिड अटैक करने के लिए ये प्लान बताया। नीशू उसकी बातों में फंस गया और फिर जाहन्वी के बताए हुए प्लान के मुताबिक 23 सितंबर को उपेंद्र की मंगेतर पर एसिड फेंक दिया। आरोपी को उम्मीद थी कि उसकी शादी डॉ. अर्चना से हो जाएगी। लेकिन जब वह पुलिस के हत्थे चढ़ा तो पुलिस के समाने पूरे मामले का राज खोल कर रख दिया। वही इस घटना कि पूरी बात जान कर पुलिस भी हैरान रह गए।

ये भी पढ़े-UP Crime News: घर में घुसकर युवक को मारी गोली, दावत पर नही बुलाने से था नाराज

और खबरें

ताजा खबर