Monday, October 27, 2025

PM MODI: जल,थल और वायु क्षेत्र में भी मिली है तरक्की-पीएम मोदी

Share

PM MODI:ऑपरेशन सिदूंर के बाद 10 अगस्त दिन रविवार को पीएम मोदी बेंगलुरु पहुंचे। इस अवसर पर मेट्रो येलो लाइन का शुंभारम्भ करने के साथ पेज थ्री ऑरेंज लाइन का शिलान्यास किया और तीन नई वन्देभारत ट्रेनों को हरी झण्डी दिखाई कहा कि बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन का शुभारम्भ से लाखों लोगों की इज ऑफ लीविंग इज ऑफ वर्किंग बढ़ेगी इसके साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। भारत की उपल्ब्धियों की गिनाते बाताया कि भारत ने पिछले 11 वर्षो में बड़ी उपल्ब्धियां हासिल की देश की अर्थव्यवस्था दसवें स्थान से पाचवें स्थान पर पहुंच गयी है। अब इसे तीसरे स्थान पर लाने की तैयारी जारी है।

बेंगलूरू की आत्मा में तत्व ज्ञान और एक्शन

अपने भाषण में ऑपरेशन सिदूंर की बात करते हुये बताया सीमा पार आतकियों को घुटने पर लाने कि क्षमता से भारत ने नये स्वरुप के दर्शन किये है। इसमें नई तकनीक और मेक इन इंडिया का विशेष योगदान रहा बेंगलुरु मेट्रो कारपोरेट सेक्टर को बधाई दी और कहा भारत को यह स्पीड साफ नीयत से मिली बेंगलुरु की आत्मा में तत्व ज्ञान और एक्शन में तकनीक ज्ञान है। इसकी पहचान बड़े शहर में होती है हम तभी आगे बढ़ सकते है, जब हमारे शहर स्मार्ट होगें।

जल, थल और वायु क्षेत्र में भी मिली है तरक्क

अपने भाषण में जल, थल एंव वायु क्षेत्र में पिछले 11 वर्षो में मिलने वाली तरक्की को शामिल किया बताया कि 2014 में 74 एयरपोर्ट, तीन वाटरवेज थे। जबकि आज 160 से ज्यादा एयरपोर्ट और तीस वाटरवेज है। पिछले 11 वर्षो में उच्च शिक्षा के क्षेत्रों ने बड़ी जम्प लगाई है पहले सात एम्स, 387 मेडिकल कॉलेज, 16आई.आई.टी, 9 ट्रिपल आई.आई.टी, 13 आई.आई.एम.एस थे जबकि अब 22 एम्स, 704 मेडिकल कॉलेज, 23 आई.आई.टी और ट्रिपल आई.आई.टी संख्या बढ़ कर 25 हो गई है। इसके साथ मेडिकल की सीटों में एक लाख की बढ़ोत्तरी हुई है।

गरीबों और महिलाओं की समस्याओं पर भी किया ध्यान केन्द्रित

भाषण में गरीबों और महिलाओं की समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि आवास योजना के तहत गरीबों के लिये 4 करोड़ अधिक पक्के घर बनवा कर दिये गये और अभी तीन करोड़ घर बनवाने का कार्य प्रगति पर है। महिलाओं की गरीमा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये 12 करोड़ शौचालय बनवाये जा चुके है।

मोबाइल निर्यात में भारत तीसरे स्थान पर  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये भारत की यात्रा को डिजिटल भारत के साथ कदम से कदम मिलाकर तय करने की सलाह दी बताया कि पहले मोबाइल को इम्पोर्ट किया जाता था आज मोबाइल निर्यात के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ने के साथ ही गरीब वंचित वर्ग का जीवन शिक्षा और रहन सहन में तेजी से परिवर्तन आया है। जहाँ हमारे देश का निर्यात 468 मिलियन डॉलर था वहीं अब बढ़कर यह 824 मिलियन डॉलर हो गई यह स्पीड रिफार्म, परफार्म, ट्रांसफार्म से मिली है। इसमें बेंगलुरु और कर्नाटक का बहुत बड़ा योगदान है।

केन्द्र सरकार और राज्य सरकार जनता की सेवा के लिये है- पीएम मोदी

यू.पी.आई के जरिये आज 50 प्रतिशत ट्रजिक्शन, डी.जी. लॉकर से प्रमाणपत्र और उमंग साफ्टवेअर से सरकारी कार्य घर पर किये जा रहे है। हमारा उद्देश्य जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट पर प्रोडेक्ट टॉप क्वालिटी के लांच करना है। जिससे पर्यावरण पर किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव न पड़ सके। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार जनता की सेवा के लिये है। हम साथ मिलकर विकसित आत्मनिर्भर भारत संकल्पना कर सकते है। इस मौके पर कर्नाटक के मुख्य मंत्री सिधारमैया, उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, सांसद तेजस्वी सूर्या, राज्यपाल थावर चन्द्र गहलोत और अन्य मंत्रीगण, सांसदगण, मौजूद रहे।  

ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: आजादी के 78 साल हमारी आजादी हमारा अभिमान 

Preeti Rathore
Preeti Rathore
मैंने सी.एस.जे.एम. वि.वि. से MJMC, LLb, B.Ed, M.Sc (Zoology), M.A (Hindi, Economics, Political Science), "O" Level, CCC Computer Course एंव राजर्षि टण्डन वि.वि.से PGDMM की डिग्री प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त हिन्दुस्तान प्रेस, K.TV, में ट्रेनी पत्रकार एंव डिग्री कॉलेज और एनजीओ मे पत्रकारिता शिक्षक के रुप में कार्य किया है।

और खबरें

ताजा खबर