PM MODI: September 2025: भारत देश में गरीब से गरीब व्यक्ति के विकास से संबधित ऐसा प्लेटफार्म होना चाहिये जिसमें देश की गरीबी दूर हो सके। पण्डित दीनदयाल ने अंत्योदय की राह दिखाई अंत्योदय का अर्थ उसका उदय करने से है, जो सबसे आखिर में है। गरीब का विकास ही भारत का विकास है। यह वक्तव्य माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिनांक 25 सितम्बर दिन गुरुवार को ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो सेंटर मार्ट में उत्तर प्रदेश के इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह में दिया। उन्होनें कहा कि भारत ने टैक्नोलॉजी में तेजी से तरक्की की है भारत विकास का मॉडल दुनियाँ को दे रहा है। मॉल में शॉपिंग से लेकर चाय वाले तक यू.पी.आई जैसे कई मॉडलों का इस्तेमाल कर रहे है। आज छोटा से छोटा दुकानदार जेम पोर्टल से समान बेच रहा है।
जेम पोर्टल से जुड़े है, 25 लाख ट्रेडर्सः
25 लाख ट्रेडर्स जेम पोर्टल से जुड़ चुके है भारत सरकार भी जेम पोर्टल से 15 लाख करोड़ का समान खरीद चुकी है 7 लाख करोड़ का समान एमएसएमई एंव लघु उद्योगों से खरीदा गया है। 2027 लक्ष्रय की ओर भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है सच्चे अर्थ में यही अंत्योदय है। हमारा संकल्प है, आत्मनिर्भर भारत, आने वाले दशकों में भारत को मजबूती प्रदान करने के लिये हम जिस प्रोडक्ट को भारत में बना सकते है उसे भारत में ही बनाना चाहिये। अपना बिजनेस ऐसा बनाइये जिसमें उत्तम से उत्तम क्वालिटी के प्रोडक्ट हो, प्रोडक्ट की क्वालिटी से कोई समझौता नही होना चाहिये। ताकि उपभोक्ता वर्ग गर्व से कह सके की यह प्रोडक्ट स्वदेशी है।

भारत में उपलब्ध प्रोडक्ट को प्राथमिकता देने के लिये इनोवेशन बेहद जरुरी है इनोवेशन के बिना दुनियाँ ठहर सी जाती है। इसके लिये रिसर्च क्षेत्र बढ़ाने के साथ स्वदेशी रिसर्च का इकोसिस्टम बढ़ाना जरुरी है। दूसरों पर निर्भर होने से ज्यादा विवशता कोई नही हो सकती है। आने वाले समय में जो देश निर्भर होगा उसकी ग्रोथ उतनी ही कम होगी पहले छोटी –छोटी गलतियों पर कानून बने थे लेकिन अब सरकार ने सैकड़ो कानूनों को डिश क्रिमिनल कर दिया है।
भारत देश की 55 प्रतिशत मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग है, उत्तर प्रदेशः
पी.एम. मोदी जी ने कहा कि सबसे अधिक एक्सप्रेस वे, हैरिटेज ट्यूरिज्म में नम्बर वन, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट एंव इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश बीते वर्षो में तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर हुआ है बीते दशक में भारत दूसरा प्रोडक्शन देश बनकर उभरा है इसमें उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है।

संपूर्ण भारत देश की 55 प्रतिशत मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग उत्तर प्रदेश में होती है यह आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का हब बन चुका है हमारे देश की सेनायें स्वदेशी चाहती है इसके लिये उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरीडोर का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल समेत कई अस्त्र शस्त्र बन रहे है। हमारे आत्मनिर्भर भारत के पूर्जे-पूर्जे में मेड इन इंडिया की छाप होनी चाहिये।
2014 से पहले टैक्स के जंजाल में फंसा था, उपभोक्ता :
भाषण में जीएसटी के मुद्दे को उठाते हुये प्रधानमंत्री मोदी जी ने बताया कि 2014 से पहले उपभोक्ता वर्ग टैक्स के जंजाल में फंसा था जीएसटी आने के बाद 2014 से पहले की तुलना में आज उपभोक्ता वर्ग को 100 रुपये पर 26 रुपये की टैक्स की बचत हुई है। पहले 1000 की शर्ट पर 117 रुपये टैक्स लगता था जीएसटी 2017 में 50 रुपये अब 2025 में घटकर यह 35 रुपये हो गया है 12 लाख की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है इसलिये आज देश जीएसटी उत्सव माना रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने समारोह के अंत में धन्यवाद देते हुये इन्वेस्टर्स कंपनी को अधिक से अधिक अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिये भारत और उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिये प्रेरित किया और कहा कि भारत सरकार रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म के कमिटमेंट के साथ ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स के साथ खड़ी है।
ये भी पढ़ेःCM YOGI: 2 लाख करोड़ का निर्यात करता है, उत्तर प्रदेश:

