Monday, October 27, 2025

Operation shiv shakti: पहलगाम के बाद पुंछ में सेना को बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेर

Share

Operation shiv shakti: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों को ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध गतिविधि नजर आई जिसके बाद सेना ने ऑपरेशन शिव-शक्ति चलाया और आतंकियों को पकड़ने के लिए आगे बढ़े। जहां मौजूद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की।

बता दें कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। मिली जानकारी के मुताबिक, तुंरत कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने आतंकवादियों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया। वहीं सेना ने कहा कि हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर यह अभियान सफल रहा । फिलहाल अभी भी ऑपरेशन जारी है।

सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

पुंछ जिले में सीमा पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को सेना के जवानों ने रोका।

ऑपरेशन महादेव में सेना ने पहलगाम में किया 3आतंकी ढेर

हाल ही में भारतीय सेना ने ऑपरेशन महादेव चलाया था। जिसमें सेना के जवानों ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इनका ताल्लुकात पाकिस्तान से था। इतना ही नहीं तीनों आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए है।

ये भी पढ़ें- Operation Mahadev: भारतीय सेना को मिली बढ़ी कामयाबी, पहलगाम हमले मे शामिल तीन आंतकी ढेर

और खबरें

ताजा खबर