Maharajganj News:बिहार के दरभंगा में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध अब जोर पकड़ने लगा है। इसी कड़ी में महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी और राजद नेताओं ने जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, वह बेहद आपत्तिजनक है और इससे देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

ये भी पढ़ें-Uttar Pradesh: पति रील बनाने से रोक रहा था, पत्नी ने चाकू से किया हमला
जायसवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार राजनीति में अशोभनीय और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करती रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।
भाजपा नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक राहुल गांधी और कांग्रेस इस बयान पर माफी नहीं मांगते, तब तक विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें-Radha Rani 2025: बरसाना में राधा रानी का 5253वाँ जन्मोत्सव, लाखों श्रद्धालु पहुंचे