Monday, January 26, 2026

Maharajganj News: दीपावली से पहले प्रशासन सख्त: पटाखा दुकानों पर छापेमारी शुरू

Share

Maharajganj News: महराजगंज में दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई है। हाल के दिनों में प्रदेश के कई जिलों में अवैध पटाखा भंडारण से हुए विस्फोटों के बाद अब प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी कड़ी में महराजगंज जिले में लाइसेंसधारी पटाखा दुकानों की जांच शुरू कर दी गई है।

भारत-नेपाल सीमा से सटे नौतनवा कस्बे में शनिवार को एसडीएम नवीन कुमार ने पुलिस टीम के साथ कई पटाखा दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकानों में रखे पटाखों की मात्रा, फायर सेफ्टी के उपकरण, स्टॉक रजिस्टर और लाइसेंस की जांच की गई।

एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि दीपावली के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना न हो, इसके लिए यह संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी दुकान या गोदाम में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण पाया गया, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि शासन की मंशा है कि जिले में सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली का पर्व मनाया जाए, इसलिए नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी है।

ये भी पढ़ें- International Girl Child Day: सशक्त बालिकाओं से है, विकसित लोकतंत्रः

और खबरें

ताजा खबर