Jyeshtha Purnima 2025: सनातन धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है, वहीं पूजा-पाठ और स्नान-दान के लिए महत्व पूर्ण तिथि माना जाता है। फिलहाल ज्येष्ठ पूर्णिमा की तिथि लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोग ज्येष्ठ पूर्णिमा की तिथि 10 जून को कुछ 11 जून बता रहे हैं। आइये जानते हैं कब है ज्येष्ठ की पूर्णिमा
कौन सी तिथि में है ज्येष्ठ पूर्णिमा
कंफ्यूजन है कि ये 10 जून को है या 11 जून को। बता दें कि Jyeshtha Purnima 2025 ऐसे दिन होती है कि जब स्न्नान, दान,पूजा, व्रत के साथ इस दिन चंद्रमा पूजन का भी महत्व होता है। पंचाग के मुताबिक 11 जून 2025 को होगीष लेकिन इस दिन पूर्णिमा तिथि दोपहर तक ही रहेगी। चंद्रमा पूजन चंद्रोदय के बाद ही संभव है। ऐसे में जो लोग चंद्रमा की पूजा करते है वो चंद्रोदय के बाद ही पूजा कर सकते हैं, वहीं 10 जून को जो लोग व्रत रखेंगे वे 6 बजकर 45 मिनट पर चंद्रमा की पूजा करेंगे।

अगर आप वट पूर्णिमा का व्रत रख रही हैं, सत्यनायारण पूजा करते हैं या पूर्णिमा व्रत करते है तो उदयातिथि के अनुसार 11 जून 2025 को पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा।
पूर्णिमा में स्न्नान और दान के लिए ब्रह्म मुहूर्त का समय शुभ रहेगा। सुबह के समय सत्यनारायण की पूजा और वट पूर्णिमा की पूजा सुबह 08 बजकर 52 मिनट से दोपहर 02 बजकर 5 मिनट तक की जाएगी।
ये भी पढ़ें-First Sawan Somwar 2025: जानें कब से शुरू होगें सावन के सोमवार