Jahanavi Kapoor: बॉलीवुड की परम सुंदरी जाह्नवी कपूर इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने गाने और फिल्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म रिलीज़ से पहले दोनों स्टार्स को तिरुमला तिरुपति मंदिर में दर्शन करते देखा गया। कहते हैं यह जगह जाह्नवी के लिए बेहद खास है और उनके दिल से जुड़ी हुई भी।
जाह्नवी का ड्रीम वेडिंग प्लान

हालांकि जाह्नवी कपूर हमेशा शादी की अफवाहों से बचती रहती हैं, लेकिन कुछ साल पहले दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी ड्रीम वेडिंग का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था—” जब भी मेरी शादी होगी ,उसके बाद मैं, मेरा हसबैंड और हमारे तीन बच्चे तिरुमला तिरुपति में सेटल होना चाहेंगे। साथी ही रोज़ गोविंदा गोविंदा के गाने सुनकर केले के पत्तों पर खाना खाया करेंगे। इस के अलावा हर सुबह मणिरत्नम के गाने चला कर, मेरे हसबैंड लूंगी पहनकर मुझसे चंपी कराया करेंगे।”
शादी की प्लानिंग पर क्या बोलीं जाह्नवी?

हाल ही में फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब रिपोर्टर ने शादी के बारे में सवाल किया, तो जाह्नवी ने साफ कहा—
“फिलहाल मेरी शादी की कोई प्लानिंग नहीं है। अभी मेरा पूरा ध्यान सिर्फ फिल्मों पर है। शादी करने में बहुत टाइम है।” यानी फिलहाल जाह्नवी कपूर का मिस्टर राइट कौन होगा यह तो राज़ ही है, लेकिन उनके ड्रीम वेडिंग प्लान ने फैंस की दिलचस्पी और भी बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: Web series and movies: वीकेंड बोरिंग? देखो ये 5 धमाकेदार OTT रिलीज़!

