Saturday, September 6, 2025

International Women’s Day 2025: अभिनेत्रियों ने किया वुमेंस डे सेलेब्रेट, महिलाओं को किया विश

Share

International Women’s Day2025:  हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। बता दें दिन ये महिलाओं को सम्मान करता है, उनकी उपलब्धियों को पहचानता है। महिला दिवस का दिन लैंगिक समानता, प्रजनन अधिकार और महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता है। इसके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी देश भर की महिलाओं को इंटरनेशनल वुमन्स डे की बधाई दे रहे है।

इन एक्ट्रेसस ने दी महिलाओं को खास अंदाज में बधाई

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई की साथ ही एक्स पर लिखा,”इस International Women’s Day मैं हर महिला से कहना चाहती हूं, किसी को भी यह मत कहना दो कि तुम्हें पुरूषों के जूते में फिट होना है यह अन्य महिलाओं के साथ कंप्टीशन करना है, नहीं, तुम्हें हर किसी की तरह बनने कि ज़रूरत नहीं है। तुम्हारे भीतर एक शक्ति है जिसे खोजा और उजागर किया जाना है। बस उस पर ध्यान दो, दयालु बनों, जिज्ञासु बनो, खुद के बारे में और एक महिलों के रूप में अधिक बनों

आगे कंगना ने लिखा, “याद रखें कि इस दुनिया में हर कोई एक महिला की लव और ग्रेस पाना चाहता है और एक बच्चे के रूप में, आपको बस अपनी मां की जरूरत थी। वह स्त्रोत बनें।

ज्यादा रेडिएंट करें, ज्यादा प्यार करें ज्यादा दें, और बस एक महिला की तरह बनें। आप एक देवी है। आप एक देवी हैं। हर किसी को आपकी ज़रूरत है, और आप पर्याप्त से ज्यादा हैं, आप सब कुछ है।,”

सुष्मिता सेन ने भी दी बधाई

International Women’s Day के मौके पर एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है। सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, महिलाओं और उन लोगों के लिए जो एक होने के साथ सहानुभूति रखते हैं, इस सिस्टरहुड का हिस्सा बनना कितना सौभाग्य की बात है..आप सभी से कभी नहीं मिली और फिर भी यह जानना..आप मुझे समझते हैं जैसे मैं आपको समझती हूं’

अभिनेत्री सुष्मिता ने आगे लिखा, “मैं हम सभी को एक शानदार जीवन जीने का साहस आर्थिक आजादी, बहुत सारी यात्राएं, खुद के साथ खाने को एंजॉय करने का आत्मविश्वास बना डरे नहीं कहने के बेबाक लहज़े की कामना करती हूं। मैं आप सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देती हूं। मैं आप लोगों से प्यार करती हूं!!!”

ये भी पढ़ें- 8th March Atishi: ने नई सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी, इन वादों की दिलाई याद

और खबरें

ताजा खबर