Hyderabad Tree: इंसान का आशियाना उजड़ता है तो दिल में दर्द होता है, और इस दर्द को इंसान अपने शब्दों,आशुओं से बया भी कर लेता है। काश ये ऑपशन जानवरों के पास भी होता, तो वो भी अपनी लड़ाई तेज आवाज करके और रोकर दिखा सकते है। कि उन्होंने अपना आशियाना खोने का कितना दर्द है।
हम बात कर रहे है हैदराबाद के जगंलों की जहां बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस बुलडोजर को रोकने के लिए खुद वहां के जानवार सामने आ कर खड़े होगए।
राहुल गांधी कृपया तेलंगाना में हमारे जंगलों को कटना बंद करें- बीजेपी नेता
बता दें कि बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने हैदराबाद से सटे कांचा गाचीबोवली गांव में जंगल को साफ करने के लिए राजधानी दिल्ली में होर्डिंग्स लगाकर लोकसभा में विपक्ष पार्टी के नेता राहुल गांधी पर हमला किया। जिसके बाद होर्डिंग में लिखा था, राहुल गांधी कृपया तेलंगाना में हमारे जंगलों को कटना बंद करें।
सुप्रीमकोर्ट ने 3 अप्रैल को तेलंगाना के कांचा गाचीबोवली में एक वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई का खुद संज्ञान लेते हुए पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी थी। साथ ही मुख्य सचिव को चेतावनी दी थी कि अगर उसके आदेश को नहीं माना गया तो इसके परिणाम भुगतने होंगे।
कोर्ट ने कहा- ये एक गंभीर मामला
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जार्ज मसीह की पीठ ने कहा, यह एक गंभीर मामला है। आप कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते। कोर्ट के अलगे आदेश तक, वहां पहले से मौजूद पेड़ोंं की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं होगी।
कोर्ट ने ये भी कहा कि मुख्यसचिव को हलफनामे में यह स्पष्ट करना होगा कि क्या ऐसी गतिविधि के लिए राज्य ने पर्यावरण प्रभाव आकलन प्रमाणपत्र और वन प्रधिकारणों या किसी अन्य प्राधिकरण से अपेक्षित अनुमति ली थी या नहीं। कोर्ट ने सीईसी को भी साइट का दौरा करने और 16 अप्रैल से पहले अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
जंगल काटने में बड़ी मशीनरी का इस्तेमाल
कोर्ट ने प्रस्तुत रिपोर्ट का अध्ययन करते हुए कहा कि वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास को लेकर काम चल रहा है। रिपोर्ट और उनके द्वारा भेजी गई तस्वीरें चिंताजनक स्थिती पेश करती है। बड़ी संख्या में पेड़ों को काटा जा रहा है। करीब 100 एकड़ क्षेत्र को नष्ट करने के लिए मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
अदालत ने कहा, कि उस जगह पर मोर, हिरण और पक्षी भी देखे गए थे। इससे यह मालूम होता है कि वहां जंगली जानवरों का बसेरा है। बता दें कि ये जगह हैदराबाद के आईटी हब में स्थित है और वहां हरियाली और वन्यजीवों के लिए जगह की कमी को लेकर लोगों की चिंता और विवाद का विषय बन गया है।
ये भी पढ़ें- कोलकाता: एचसी ने दी रामनवमी रैली निकालने की अनुमति

