Sunday, October 26, 2025

Harayana News: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने सामने जुर्म किया कबूल

Share

Harayana News: गुरुग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि घरेलू हिंसा के चलते पति ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद खुद पुलिस थाने पहुंच गया और थाने पहुंचने के बाद एससचओ को बोला, साहब मैंने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। मुझे गिरफ्तार कर लीजिए।

हांलाकि पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और महिला के शव को कब्जे में ले लिया। गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी को घरेलू विवाद के चलते गला घोट कर मार डालने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गया।

घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। घटना गुरुग्राम की है।आरोपी पहचान केतन के रूप में हुई है। वहीं दोनों के दो बच्चे हैं और दोनों का विवाद काफी समय से चल रहा था आरोपी केतन को हिरासत में लेने के बाद पुलिस आरोपी को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंची। जहां मृत महिला की लाश को पड़ी मिली। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

आरोपी ने की थी कुछ साल पहले लव मैरिज

घर पर अन्य सदस्य भी मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार हत्यारोपी नने 6 साल पहले लव मैरिज की थी। रात को बेटी को थप्पड़ मारने के बाद गुस्से मं पत्नी ने पति को थप्पड़ जड़ दिया था। इस बात से गुस्साए पति ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी।

फिलहाल अभी तक पुलिस को आरोपी के खिलाफ कोई भी शिकायत ना मिलने की वजह से अभी तक कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। आरोपी जेवर एयरपोर्ट के कार्गो डिपार्टमेंट में काम करता है। पुलिस ने आरोपी को केतन को हिरासत में ले लिया है और ज्योति के शव को कब्जे में ले लिया।

ये भी पढ़ें-Haryana News: खुशियों से मौत का सफर,सोनीपत हाईवे हादसे ने तीन दोस्तों की ले ली जान

और खबरें

ताजा खबर