Thursday, March 13, 2025

Delhi News: जानें कहा रहेंगी दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता

Share

Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो चुके और सीएम पद के लिए रेखा गुप्ता को चुना गया, उन्होंने सीएम पद की शपथ भी ले ली, वही अब बारी है, सीएम आवास की बता दें कि नई सरकार के गठन के बाद अब सीएम और मंत्रियों के लिए आवास आवंटित करने की प्रक्रिया लोक निर्माण विभाग तेज कर दी। वही नई सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री कहां रहेंगे, इसकी तैयारी पीडब्ल्यूडी की तरफ से अंतिम चरण में है। वही पीडब्ल्यूडी के अफरसरों की माने तो नए सीएम के लिए कई बंगले शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। जिनमें से किसी एक बंगले में नई सीएम रहेंगी।  

जानकारी के मुताबिक दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अभी तक किसी भी बंगले पर सहमति नहीं दी है। वहीं पीडब्ल्यूडी के अफसरों की मानें तो जल्द ही नए सीएम और मंत्रियों तो सरकारी आवास मुहिया कराए जाएंगें।

वहीं लोक निर्मणा विभाग के पास राज निवास के करीब सिविल लाइंस में कुछ बंगले हैं। साथ ही बीजेपी मुख्यालय के पास एक-एक बंगला है। इन जगहों पर कई बंगले है।

क्या यहा भी हो सकता है नया आवास

मिली जानकारी की मुताबिक, सिविल लाइंस के पास या लुटियंस दिल्ली में किसी अन्य बंगले में सीएम का भविष्य में निवास हो सकता है।

साथ ही सीएम के आवास को अंतिम रूप देते समय दिल्ली सचिवालय, विधानसभा और राज निवास से इसकी निकता को ध्यान में रखा जाएगा।

साथ ही बीजेपी ने कहा कि सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में नहीं रहेंगी, जिसे पुनर्निमाण में कथित अनियमिताओं और भ्रष्टाचार तथा इसमें महंगे सामान होने के कारण पार्टी ने शीश महल करार दिया गया था।  

 बता दें कि आप पार्टी के नेता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 2015 से सितंबर 2024 तक दिल्ली के सीएम के तौर पर इस बंगले में रहे थे। केजरीवाल ने सीएम पद इस्तीफा देने के बाद इस बंगले को खाली कर दिया था।  वहीं अन्य मंत्रिमडल के लिए भी व्यवस्था करनी होगी।

और खबरें

ताजा खबर