Monday, October 27, 2025

Chenab Bridge: जानें पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचें ब्रिज पर क्यों लहराया तिरंगा

Share

Chenab Bridge:पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में Chenab Bridge का उद्धघाटन करने के लिए गए है। इस दौरान पीएम मोदी तिरंगा लहराते हुए नजर आए। बता दें कि चीन-पाक के लिए कड़ा संदेश था। जो बार-बार भारत को चुनौती देते है।

चिनाब नदी पर बना ये पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है। बता दें कि यह ब्रिज उधमपुर श्रीनगर,बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट का एक अहम हिस्सा है। इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर है ( लगभग 1,178 फीट) है, जो एफिल टावर से भी ऊंचा है।

पीएम मोदी ने ब्रिज का किया निरक्षण

बता दें कि ये पुल स्टील और कंक्रीट बना है, ये पुल सिर्फ पुल सबसे ऊंचा पुल नहीं है बल्कि कश्मीर घाटी को शेष भारत से रेल मार्ग से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी है। पीएम मोदी ने उद्धाटन से पहले चिनाब रेल ब्रिज का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियरों और श्रमिकों से बातचीत की और तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली ।

Chenab Bridge भूकंप और तेज हवाओं को सहने में सक्षम है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल मार्ग का हिस्सा है और इसके चालू होने से जम्मू से कश्मीर घाटी तक की रेल कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव आएगा।

ये भी पढे़ं-west bengal: पिनाकी मिश्रा ने 65 की उम्र में रचाई शादी, देखें कौन है दुल्हन

और खबरें

ताजा खबर