Bijnor News: बिजनौर जिले के धामपुर थाना इलाके के टिबरी गांव की रहने वाली ममतेश की मौत ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। छह महीने पहले उसकी शादी नगीना थाना इलाके के रहने वाले मनीष से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में तोहफे में मोटरसाइकिल और घर का सामान दिया गया था। हालांकि, परिवार का आरोप है कि इसके बावजूद ससुराल वाले उसे लगातार कम दहेज लाने का ताना मारते थे।
मृतका के परिवार के अनुसार, उसके पति मनीष, सास रानी देवी, ससुर भीम सिंह, देवर विपिन सिंह, देवर विकेश सिंह और ननद हिमानी शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। उन पर दो लाख रुपये नकद, एक सोने की चेन और एक सोने की अंगूठी मांगने का आरोप है। मांग पूरी न होने पर ममतेश को पीटा जाता था। ममतेश अक्सर अपने माता-पिता से कहती थी कि ये लोग एक दिन उसे मार डालेंगे।
दहेज के लिए प्रेग्नेंट महिला की हत्या
बताया गया कि ममतेश प्रेग्नेंट थी। आरोप है कि उसका पति कुछ समय पहले यह कहकर घर से चला गया कि उसके घरवाले उससे निपट लेंगे। घटना 28 नवंबर को सुबह करीब 4 बजे हुई। घरवालों के मुताबिक, उसकी सास, ससुर, दोनों देवर और ननद अचानक उसके मायके पहुंचे। उसकी हालत बहुत खराब थी और मुंह से खून बह रहा था। घरवालों का कहना है कि ममतेश ने रोते हुए उन्हें बताया कि उसकी सास ने उसे जबरदस्ती एसिड पिलाया था। घरवालों का दावा है कि उनके पास घटना का वीडियो भी है।
गंभीर हालत में उसे डॉ. रोहताश के क्लिनिक ले जाया गया, जहां से उसे बिजनौर के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। घरवालों के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे बिजनौर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। फिर उसे नगीना के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया और पुलिस को खबर दी गई। मृतका के भाई ने पति, सास, ससुर, दोनों देवर और ननद के खिलाफ दहेज हत्या समेत गंभीर धाराओं में धामपुर थाने में केस दर्ज करने की मांग की है।
केस दर्ज कर पुलिस कर रही जांच शुरू
जहां परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है, वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर दहेज प्रथा के भयानक सच को सामने लाती है और समाज में कई सवाल छोड़ जाती है।
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: वोटर लिस्ट में फर्जी बड़ा सामने आया

