Sunday, October 26, 2025

BigBoss19: नगमा-आवेज़ की लव स्टोरी का होगा हैप्पी एंडिंग

Share

BigBoss19: इस वीकेंड बिग बॉस से एलिमिनेट हुईं सोशल मीडिया स्टार नगमा मिरज़कर ने मीडिया से बात करते हुए अपनी और आवेज़ की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया।

नगमा-आवेज़ की शादी तय!

नगमा ने मुस्कुराते हुए कहा की “बिग बॉस में आने से पहले ही हम दोनों काफी क्लियर थे अपने रिश्ते को लेकर। हमने डिसाइड कर लिया है कि हम शादी करेंगे, शायद अगले साल तक। अभी सिर्फ मैं उसे सपोर्ट करना चाहती हूं ताकि वो गेम में एंड तक बना रहे। बाहर निकलने से पहले मैंने उसे यही कहा कि तू चिंता मत करना, जैसे तू बाहर छोड़कर आया था वैसे ही सब कुछ शो से बाहर आकर मिलेगा। बाकी खबरों पर मैं फिलहाल ध्यान नहीं दे रही हूं, मेरी पूरी एनर्जी और फोकस शादी की तैयारियों पर है।”

अमाल की बातों पर साधा निशाना

नगमा ने शो में अमाल द्वारा किए गए “धंधा वाली बात” पर भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा की “बिग बॉस की शुरुआत में हम दोनों सबके साथ अच्छे से इसलिए बर्ताव कर रहे थे क्योंकि ये हमारी पर्सनैलिटी है, न कि किसी बिज़नेस डील के लिए। अगर कोई बिज़नेस देता भी है तो बदले में कुछ देना भी होगा। मुझे नहीं पता अमाल ने ऐसी बात क्यों बोली। ये बात काफी senseless थी।”

घर से बाहर आने का दुख

नगमा ने आगे कहा कि उन्हें सिर्फ इस बात का अफसोस है कि वह इतने जल्दी बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं। उन्होंने कहा की “गेमिंग, प्लानिंग और प्लॉटिंग सबका हिस्सा था लेकिन मुझे बस दुख इस बात का है कि मैं जल्दी बाहर हो गई।”अब फैन्स के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या नगमा और आवेज़ अगले साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे? और क्या आवेज़ अकेले बिग बॉस के घर में दमदार खेल दिखा पाएंगे?

यह भी पढ़ें : Aryan Khan: शाहरुख़ के बेटे की सीरीज़ ने मचाई धूम!

और खबरें

ताजा खबर