Monday, January 26, 2026

Ayushman Card: UPSTF को मिली सफलता,जानें पूरी खबर

Share

Ayushman Card: लखनऊ में Ayushman Card का बड़ा मामला सामने आया हैं। दूसरे की फैमिली आईडी मे ओटीपी बाईपास कर उसमें मेम्बर जोडकर ISA (“Implementation Support Agency”) एवं SHA (State Health Agency, PMJY) के माध्यम से UPSTF को मिली सफलता Approve कराकर एवं इलाज कराने के नाम से अनाधिकृत तरीके से हजारों अपात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनवाकर, सरकार को राजस्व श्राधे गहुँदाने वाले गटित गिरोह के मास्टर माइंड सहित 7 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त,चन्द्रभान वर्मा (मास्टर माइंड), राजेश मिश्रा, सुजीत कनौजिया, सौरभ मौर्या, विश्वजीत सिह, रंजीत सिह, अंकित यादव के पास से कूटरचित आयुष्मान कार्ड से H सम्बंधित डाटा व लैपटॉप सहित कई अहम दस्तावेज किया बरामद।

Stf ने सभी अभियुक्तों को म०न० 4/210 विजय नगर कालोनी खरगापुर थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ, से किया गिरफ्तार।

ये भी पढ़ें- Veer Baal Diwas: वीर बाल दिवस पर प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन, सीएम योगी ने किया सम्बोधन

और खबरें

ताजा खबर