Aryan Khan: किंग ऑफ रोमांस शाहरुख़ ख़ान हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं, लेकिन इस बार चर्चा में हैं उनके बेटे आर्यन खान, जो अपने डायरेक्शन और राइटिंग डेब्यू के साथ लाइमलाइट बटोर रहे हैं।
आर्यन खान की पहली डेब्यू

फिल्म आर्यन खान की पहली वेब सीरीज़ “The Bads of Bollywood” नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है। इस सीरीज़ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है और इसमें इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों के कैमियो देखने को मिलेंगे।
मजेदार स्टारकास्ट

स्टारकास्ट की बात करें तो दर्शकों को कई दिग्गज चेहरों की झलक देखने को मिलेगी—बॉबी देओल, राघव जुयाल, गौतमी कपूर, मोना सिंह, सहर बंबा, मनीष चौधरी, मनोज पाहवा, विजयन्त कोहली, अन्या सिंह और कई अन्य कलाकार इस सीरीज़ का हिस्सा होंगे।
स्टोरीलाइन क्या है ?
कहा जा रहा है कि सीरीज़ में बॉलीवुड की हकीकत को सामने लाया जाएगा—नए आने वाले स्टार्स को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, नेपोटिज़्म कैसे काम करता है और ग्लैमर की चमक के पीछे की असली सच्चाई क्या है।
कब होगी रिलीज़
फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज ये होगा कि इसमें कई बड़े नाम गेस्ट अपीयरेंस देते नज़र आएंगे। वहीं, ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही दर्शक उत्साह में है और सोशल मीडिया पर लगातार इस सीरीज़ की चर्चा हो रही है। “The Bads of Bollywood” का वर्ल्ड प्रीमियर 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा।
यह भी पढ़ें :Jahanavi Kapoor: जानिए कौन है वो लड़का जिससे जाह्नवी कपूर करने जा रही हैं शादी?


