Aligarh up: अलीगढ़ के देहली गेट क्षेत्र में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्रा के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को उसी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे एक युवक ने अपने साथ ले लिया है। इस घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर पाई है।
परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और एक निजी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थी। वहीं उसका परिचय अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे एक युवक से हुआ। परिजनों का दावा है कि युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब परिवार युवक के घर पहुँचा तो वहाँ मौजूद लोगों ने यह स्वीकार किया कि लड़की उनके बेटे के साथ है और निकाह कराने की बात कही।
गुस्साए परिजन और समर्थक गेट
लड़की की बरामदगी न होने पर रविवार को पीड़ित परिवार भाजपा महानगर मंत्री एडवोकेट संजू बजाज, राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के भरत तिवारी, ब्रजमोहन उपाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सीओ प्रथम कार्यालय पहुँचा। गुस्साए परिजन और समर्थक गेट पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
धरने के दौरान छात्रा की मां पेट्रोल की बोतल लेकर पहुँची और कहा कि अगर उनकी बेटी जल्द नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेंगी। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी मयंक पाठक ने परिवार से बातचीत की और आश्वासन दिया कि दो दिनों के भीतर लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
इस दौरान एडवोकेट संजू बजाज ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और बेटी को सुरक्षित घर लाने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। वहीं भरत तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के भीतर लड़की नहीं मिली तो आंदोलन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही लड़की को खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-Colour scheme: दिवाली पर करवाए ये कलर कॉम्बिनेशन और दें घर को मॉडर्न व स्टाइलिश लुक

