Gurugram News:बजघेड़ा धाना क्षेत्र के न्यू पालम विहार स्थित एक साड़ी के शोरूम से चोर गिरोह ने कई हजार की साड़ियां पार कर दी। बता दें कि गिरोह ने सेल्स गर्ल को चख्मा देकर लगभग 30 हजार रुपये के सूट और साड़ियां चोरी कर ली।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, चार महिलाएं और एक व्यक्ति शोरूम में घुसे इसके बाद गिरोह का हर व्यक्ति बिना किसी खरीदारी के शोरूम से फरार हो गए। लेकिन शोरूम में हुई ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी न्यू पालम विहार फेस एक निवासी ऋतुराज ने बजघेड़ा ने थाना पुलिस को दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि वह शिवसेना युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उनका न्यू पालम विहार मार्केट में साड़ी का शोरूम है। ये घटना 7 अप्रैल के आस-पास की बताई जा रही है।
हजारों रूपये की साड़ियां चोरी
वहीं गिरोह ने खरीददारी की बात कह कर अंदर आए। इतना ही नहीं सभी ने खुद को अलग-अलग ग्राहक दिखाया । मिली जानकारी के मुताबिक जब सेल्स गर्ल कपड़े दिखा रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने शोरूम से लगभग 30 हजार रुपये के सूट और साड़ियां चोरी कर लीं।
अन्य दुकानों में भी चोरी की कोशिश
मिली जानकारी के मुताबिक, चोरों का यह गिरोह शोरूम में आने से पहले कई दुकानों में गया था। शोरूम से ग्राहकों के जाने के बाद सेल्सगर्ल को चोरी का अहसास हुआ। लेकिन वहां दुकानदार और स्टाफ की सतर्कता से चोरी नहीं हो पाई।
ये भी पढ़ें- Gurugram News: पुलिस ने एमजी रोड़ पर डाली रेड, देह व्यापार कर रही युवतियों को हिरासत में लिया