Raid 2 Trailer: फिल्म रेड 2 का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च हो गया है, फैंस के भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म में एक बार फिर अभिनेता अजय देवगन ईमानदार अफसर के रोल में हैं।
लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर में बदलाव दिख रहा है। जहां इस फिल्म कि लीड हिरोइन बदली हुई है, इस बार लीड रोल में है वाणी कपूर, तो वहीं विलेन भी बदल गया है। इस बार विलेन का रोल एक्टर रितेश देशमुख निभा रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर जबरजस्त एक्शन, तगड़ा ड्रामा और ईमानदारी की लड़ाई दिखाई गई है।

स्टार कास्टिंग
रेड 2 में एक बार फिर से अभिनेता इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में लौंटे हैं। वहीं रितेश देशमुख एक पावरफुल और करप्ट नेता दादाभाई के किरदार में नजर आएगें। इस ट्रेलर में वाणी कपूर का झलक देखी गई है। जो अजय देवगन की पत्नी का रोल निभा रही है।
फिल्म के डॉयलॉग
इस फिल्म में ईमानदरी और करप्शन के बीच जंग होने वाली है। जिसे ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने तगड़े डायलॉग रखें हैं। कुछ डॉयलॉग आपको ट्रेलर में ही सुनने को मिल सकते हैं।
सिनेमा घरों में कब रिलीज होगी रेड 2
इस फिल्म को भूषण कुमार, अभिषेक पाठक, कुमार मंगत पाठक, और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन रवि कुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म रेड 2 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म रेड 2018 में आई थी जो 1981 में लखनऊ केस पर आधारित थी, ये फिल्म भी हिट साबित हुई थी। देखने वाली बात ये है कि आखिरकार रेड 2 दर्शकों के बीच कितना कामाल दिखा पाती है।
ये भी पढ़ें- Salman Khan: फिल्म ‘सिकंदर’ के रिलीज से पहले सलमान खान ने कहीं फैंस से बड़ी बात