Monday, October 27, 2025

Madhya Pradesh news: धार जिला से दिल दहला देने वाली वारदात : मां के सामने बच्चे के किए 3 टुकड़े

Share

Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश के धारा जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है । यहां एक युवक ने 5 साल के बच्चे पे किया चाकू से वार। वारदात इतनी खौफनाक थी कि आरोपी ने मासूम के शरीर के तीन टुकड़े कर दिए, यह सब देख कर बच्चे की मां बेहोश हों गई।

दिल दहलाने वाली वारदात को दिया अंजाम

यह बात मध्य प्रदेश के धारा जिले के ओली गांव की है जहां एक अनजान लड़का बाइक से उतरकर सीधा कालु राम के घर पहुंचता है। घर के आंगन में खाट पर बैठते ही कालूराम और उनकी पत्नी ने उससे पहचान पूछी। उतनी ही देर में वह उसके 5 साल के बच्चे को पास मे पड़े धारदार हथियार से उसके 3 टुकड़े करके कर देता है। मौके पर ही बच्चे की जान चली जाती है और आरोपी वहां से फरार हो जाता है।

गांव वालों ने दबोचा

यह घटना होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांव में लोगों ने दौड़कर आरोपी को वही दबोच कर बुरी तरह से पीटा। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

मृतक आरोपी की पहचान महेश मेड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था और कुछ दिनों से लापता था। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

गांव में दहशत

घटना के बाद पूरे गांव में खौफ और सन्नाटा फैल गया है। लोग इस निर्मम वारदात को लेकर सदमे में हैं। यह घटना फिर से सवाल खड़े करती है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था कितनी जरूरी है।

यह भी पढ़े: Sambhal Acid Attack: स्कूल टिचर की शादी रूकवाने के लिए मंगेतर की प्रेमिका ने कराया एसिड अटैक

और खबरें

ताजा खबर