CM YOGI: September 2025: स्वदेशी अभियान के तहत 25 सितम्बर से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है। इस स्कीम का उद्घाटन इंडिया एक्सपोर्ट सेंटर ग्रेटर नोएडा में पी.एम. मोदी जी द्वारा 25 सितम्बर को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा। यह वक्तव्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने “आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प” लखनऊ में दिनांक 23 सितम्बर मंगलवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में दिया। इन्होनें कहा कि ग्रेटर नोएडा के इस कार्यक्रम में 500 विदेशी व्यापारी समेत देशभर के लाखों व्यापारी शामिल होगें अभी से वहाँ के अतिथिग्रह व्यापारियों से फुल हो गये है। गत वर्ष इसमें 2200 करोड़ की बिक्री हुई थी। इससे प्राप्त समस्त पैसा उद्धमियों, श्रमिकों और कारीगरों के पास जाता है।

पिछले तीन वर्षो से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रेजेक्ट, योजना के तहत एंव विश्वकर्मा योजना एंव अन्य कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। पहले हमारा उत्तर प्रदेश बीमारु राज्य था लेकिन पिछले आठ वर्षो में अब यह एक विकसित राज्य बनकर उभरा है। आज के समय में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रेजेक्ट की योजना के तहत उत्तर प्रदेश प्रत्येक वर्ष 2 लाख करोड़ का निर्यात कर रहा है। इससे प्रदेश के 2 करोड़ लोगों को बिजनेस मिला है।
स्वदेशी अभियान आत्मनिर्भर भारत के सिदॄ होगा, उपयोगीः
आजाद भारत में वीर सावरकर, महात्मा गाँधी, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, सुरेन्द्र बनर्जी और रविन्द्र नाथ टैगोर जैसे कई नेताओं ने स्वदेशी आन्दोलनों की शुरुआत की थी। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वदेशी अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य देश के हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा समस्त उपभोक्ता वर्ग को यूनिक प्रोडक्ट उपलब्ध कराने एंव जिन प्रोडक्टों के निर्माण में भारतीय कारीगरों की मेहनत और पसीना लगा है वह प्रोडक्ट भारत के उपभोक्ताओं द्वारा ही उपयोग में लाये जाने चाहिये। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान होगी साथ ही आत्मनिर्भर भारत के लिये स्वदेशी अभियान महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


व्यावसाय के क्षेत्र में उ0 प्रदेश का पूरी दुनियाँ में है, मुकामः
अपने भाषण को विस्तार देते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि 96 लाख यूनिट 75 जिलों के प्रदेश उत्तर प्रदेश में प्रस्थापित हुई है। सिदार्थनगर का चावल, फिरोजाबाद का काँच, ब्लैक पॉटरी आजमगढ़, पीतल की मूर्तियाँ मुरादाबाद, प्रतापगढ़ का ऑवला, आगरा का पेठा, हापुड़ का पापड़, दुनियाँ का व्यक्ति खेलता कहीं भी हो लेकिन खेल का समान मेरठ का होता है। जबकि चमड़ा के लिये कानपुर , बनारसी साड़ी के लिये बनारस और रामपुर के चाकू ने केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरी दुनियाँ में व्यावसाय के क्षेत्र में अपना मुकाम स्थापित किया है।


सुई से समुद्री जहाज तक का प्रोडक्शन करता है, भारत देशः
भारत के पास सबकुछ था पहले लघु एंव कुटीर उद्योग का जाल संपूर्ण देश में फैला था। बदलते दौर के साथ यह अब और विकसित हो चुका है, यहाँ से संपूर्ण विश्व का व्यापारी का समान लेकर जाता है। माननीय योगी जी ने कहा अब भारत केवल खादी तक सीमित नहीं रहा। सुई से समुद्री जहाज, फाउंटेन पेन से हवाई जहाज तक का प्रोडक्शन आज हमारे भारत देश में किया जाता है इसलिये देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है कि भारत पूर्णता स्वदेशी होना चाहिये और भारत का पैसा भारत में ही लगना चाहिए।
ये भी पढ़ें-Sacral chakra: खुशहाल रिश्तों और आनंदमयी जीवन का राज़ – स्वाधिष्ठान चक्र

