Maharajganj News: खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भजनछपरा में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं इन दिनों असुरक्षित महसूस कर रही हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य ने शिकायत की है कि गांव के कुछ मनबढ़ युवक स्कूल और छात्रावास के आसपास लगातार उपद्रव कर रहे हैं।

प्रधानाचार्य की शिकायत
प्रधानाचार्य विद्यावती देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि युवक अक्सर शाम तीन बजे के बाद विद्यालय के बाहर जमा हो जाते हैं। ये लोग बाइक पर तेज रफ्तार से घूमते हैं, भोजपुरी अश्लील गाने बजाते हैं और छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं। रोकने पर गाली-गलौज और मारपीट करने की भी धमकी देते हैं।
छात्राओं में दहशत का माहौल
विद्यालय परिसर के पास होने वाली इस हरकत से छात्रावास में रहने वाली लड़कियां सहमी हुई हैं। तेज आवाज में गाने बजाने और तेज गति से बाइक दौड़ाने की वजह से बच्चियों का माहौल डर और तनाव से भर गया है।
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने भरोसा दिलाया है कि ऑपरेशन मजनू के तहत जिले की छात्राओं को सुरक्षा दी जाएगी। वहीं, खड्डा थाने के प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने कहा है कि शिकायत के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Narayani river: नारायणी नदी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से मची अफरातफरी

