Lunar Eclipse 2025: 7 सितंबर 2025 को साल का आखिर चंद्र ग्रहण होगा। ऐसे में शास्त्रों में ग्रहण से जुड़े कई विधि विधान बताए गए है लेकिन बहुत से लोग यह बात नहीं जानते की चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ ऐसे काम करने से बचना चाहिए, जिनसे जीवन में नकारात्मक और कांगली आती है।आइए जानते है कौन-कौन से है वह कार्य जिन्हें हमें ग्रहण के समय नहीं करना चाहिए।
खाने से परहेज
शास्त्रों के अनुसार , ग्रहण के समय हमें ना ही खाना बनाना चाहिए और ना ही खाना खाना चाहिए क्योंकि जब भी ग्रहण होता है तब हमारे आस पास के वातावरण में कुछ ऐसे चेंजेज होते है जिन से बैक्टीरिया बढ़ने लगता है जिस के कारण खाना भी जल्द ही सड़ने लगता है। इसलिए पुराने समय के लोग स्वास्थ्य सम्बन्धी बीमारियों से बचने के लिए ग्रहण के समय खाने से पहरेज रखा करते थे।
ग्रहण के समय सोने से बचे
शास्त्रों के मुताबिक, ग्रहण के समय सोने से हमारे सारे पुण्य फल खत्म हो जाते है साथ ही शरीर में आलस्य और नकारात्मक उर्जा बढ़ने लगती है वहीं दूसरी ओर वैज्ञानिकों द्वारा यह बताया जाता है कि ग्रहण हमारी नींद पर सीधा असर नहीं करता है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। जैसे ग्रहण के समय सूरज की किरणे धरती पर नहीं पहुंचने के कारण हमारे माइंड को यह सिंगल मिलता है कि अब रात का समय हो गया है तो वह हमें सोने के लिए प्रेरित करने लग जाता है और इससे हमारी स्लीप साइकिल यानी सर्केडियन रिदम डिस्टर्ब हो जाती है।
बाल और नाखून काटने है मना
वैज्ञानिकों द्वारा यह बताया जाता है की पुराने समय में बिजली न होने के कारण उस टाइम के लोग यह अशुद्ध कामों(बाल और नाखून काटना)को करने से बचते थे क्योंकि अंधेरे में नुकीली चीजों का इस्तमाल करने से चोट और इन्फेक्शन फैलने का डर रहता था, साथ ही सफाई और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर इन कामों को नहीं करा जाता था।
ग्रहण में पूजा-पाठ ना करे
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार ग्रहण को सूतक काल माना जाता है इसलिए ऐसे में कोई भी पूजा-पाठ या शुभ कार्यों को नहीं किया जाता है। साथ ही पवित्रता और स्वच्छता मनाए रखने की लिए मंदिरों के भी कपाट बंद करा दिए जाते है। क्योंकि सूतक काल में की हुई पूजा-पाठ का कोई फल नहीं मिलता है।
बाहर न निकले
ग्रहण के समय बाहर ना जाने की सहला दी जाती है क्योंकि इससे शरीर और मन पर नकारात्मक असर पड़ता है। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इस समय बाहर नहीं निकलना चाहिए। आप इस समय अपने घर के अंदर मंत्र जाप या धार्मिक किताब को पढ़ सकते है।
यह भी पढ़ें :Self care ideas: खुद से हैं प्यार, तो यू रखें अपना ख्याल

