Saturday, September 6, 2025

Uttar Pradesh: पति रील बनाने से रोक रहा था, पत्नी ने चाकू से किया हमला

Share

Uttar Pradesh: गाजियाबाद में एक सनसनी खेज मामला सामने आया हैं। यहां एक व्यक्ति ने पत्नी को अश्लील रील डालने से मना किया तो पत्नी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना का वीडियो वायरल हो गया। जब पत्नी अपने पति पर चाकू से हमला कर रही थी तो पति के हाथ में बच्चा था। लेकिन बेरहम पत्नी को तरस नहीं आया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दंम्पति के तीन बच्चें

मिली जानकारी के मुताबिक,पति अनीश पुताई का काम करता है, अनीश अपने तीन बच्चों और पत्नी हैं। उसने बताया कि उसकी शादी 2009 में हुई थी। शादी के समय से ही उसकी पत्नी गैर मर्दों से गलत तरीके से मिलने की आदत थी। लेकिन अनीश को उम्मीद थी कि बच्चों के जन्म के बाद उसकी पत्नी की हरकतें सुधर जाएंगी, लेकिन बच्चों के बाद भी किसी तरह का सुधार नहीं आया।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश जी का पहला अवतार वक्रतुंण्ड

वहीं अनीश का आरोप है कि सोशल मीडिया पर उसकी पत्नी अश्लील कंटेंट पोस्ट करती है, जिसमें अन्य पुरुषों के साथ किसिंग सीन भी शामिल हैं। इतना ही वह पूरे परिवार को भी धमकी देती थी, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो चुका हैं।

क्या है पूरा मामला

पती अनीश के मुताबिक जब उसने पत्नी को सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने से रोका, तो उसकी पत्नी ने गुस्से मे आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस वीडियो ने सभी को चौका दिया। अनीश का कहना है कि उसकी पत्नी के गैर-मर्दों से संबंध और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डालने की आदत से परिवार की हालत खराब कर दिया हैं।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली हैं। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुंरत कार्यवाही की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।

ये भी पढ़ें- http://Haryana News: कर हर मैदान फतेह… इसका खूबसूरत उदाहण सेट करती स्वास्थ्य मंत्री आरती राव

और खबरें

ताजा खबर