Sunday, October 26, 2025

Karnataka: यूपी सीएम योगी धर्म के आधार पर आरक्षण से भड़के, कही बड़ी बात

Share

Karnataka: इस वक्त कर्नाटक में सरकारी ठेकों में चार फीसद मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने पर संग्राम छिड़ा हुआ है। बीजेपी की ओर से इसे लेकर तीखा विरोध देखने को मिल रहा है। इन सबके बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी बड़ा बयान सामने आया है। योगी आदित्यनाथ ने धर्म के आधार पर कर्नाटक में आरक्षण दिए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर बोला और इसे संविधान के विरोध में लिया गया फैसला बताया

सीएम योगी ने कहा कि, कर्नाटक सरकार के धर्म आधार पर आरक्षण ये बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के दिए गए संविधान का अपमान है। साथ ही 1976 में इन्होंने संविधान के साथ क्या-क्या नहीं किया गला घोंटने का काम किया था। कांग्रेस तो ये हमेशा से करती रही है। आगे डीके शिवकुमार जो भी बोल रहे हैं ये वही कह रहे हैं जो उन्हें कांग्रेस की विरासत से मिला है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाम में विदेशी पैसे का इस्तेमाल होने का भी आरोप लगाया, आगे कहा कि 2024 में एक दुष्प्रचार किया गया है और इसके लिए विदेशों से भी पैसे आए थे, जॉर्ज सोरोस ने तो बहुत पहले से ही इसकी घोषणा कर दी थी। कांग्रेस और आईएनडीआई गठबंधन इस सीधे तौर पर या अप्रत्यक्ष तौर पर शामिल थे। ये सीधे देश द्रोह के श्रेणी में आता है।

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार है। कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को चार फीसद आरक्षण दिए जाने की बात कही गई थी। चार फीसदी आरक्षण को लेकर कांग्रेसऔर बीजेपी आमने सामने आ गई है।  इस आरक्षण को लेकर संसद में भी हंगामा देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें- Delhi Budget: सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया दिल्ली का बजट, शिक्षा-स्वास्थ्य पर दिया जोर

और खबरें

ताजा खबर