Saturday, September 6, 2025

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी 17 दिन बाद, जानें पूजा पाठ करनें की विधी

Share

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का सामाजिक और पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक भी है कि 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव को लेकर लोगों में कई दिन पहले से ही उत्साह देखने को मिलता है। ये उत्साह के स्वागत और पूजा-व्रत का विशेष अवसर है। गणपति उत्सव सिर्फ भक्त और ईश्वर को ही नही सभी के साथ समाज को जोड़ता है।

गणेश उत्सव के लिए 17 दिन शेष

हिंदू परंपराओं के अनुसार गणेश चतुर्थी की शुरुआत हर साल भाद्रपद माह के शुल्क पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होती हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त हो जाती है। इस साल चुर्तथी तिथि की शुरूआत 26 अगस्त को दोपहर शुरू होगी। 27 अगस्त दोपहर मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में गणेश उत्सव की शुरुआत में अब सिर्फ 17 दिन ही शेष बचे हैं।

गणपति उत्सव से पहले

1 सबसे पहले घर की सफाई जरूरी है अच्छी तरह से साफ-सफाई कर लें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर में सकारात्मकता हो।

2 पूजा की सभी सामग्री एकत्रित करें जैसे- पूजा की चौकी, चौरस का कपड़ा, कलश, दीपक,घी, लड्डू, फल इत्यादि।

3 गणपति को घर लाने से पहले घर की सफाई के साथ ही साज-सजावट भी जरूरी है। मंदिर को सजा लें। तोरण आदि घर पर लगा लें।

ये भीं पढ़ें- Sundarkand Path: सुंदरकांड की यह विषेश चौपाई जो दूर करेगी जीवन की हर समस्या

और खबरें

ताजा खबर