Housefull 5: अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल 5 ने 6 जून, 2025 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म न केवल अपने सितारों से सजी कलाकारों की टोली खूब चर्चा में रही थी। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म किया। वहीं अब ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। आइए जानते है हाउसफुल 5 ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब सट्रीम होगी?
कब और कहां होगी फिल्म ओटीटी पर रिलीज
अगर आप सिनेमा घरों में हाउसफुल देखने से रह गए है। उनके लिए गुड न्यूज है कि वे कब घर बैठे आराम से इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म जुलाई के लास्ट में ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती हैं। वहीं अन्य सूत्रों के हवाले से ये फिल्म अगस्त में रिलीज होगी। फिलहाल इसे लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन होनी बाकी है।

क्या है हाउसफुल फिल्म की कहानी
ये फिल्म कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है। इसकी कहानी एक अरबपति की चौंकाने वाली मौत के इर्द-गिर्द घूमती हैं। गलत पहचान और उथल-पुथल से भरी उलझनों का एक रोलरकोस्टर शुरू होता है, जहां उनकी गर्लफ्रेंड (जैकलीन फर्नाडीज, सोनम बाजवा और नरसिग फारखी) और सनकी इनवेस्टीगेटर्स की टीम सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करती है।
फिल्म स्टार कास्ट
तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित और फरहाद सामाजी द्वारा को-राइट की गई, हाउसफुल 5 में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया फरदीन खान, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, रंजीत, श्रेयस तलपड़े, ध्वनि शर्मा अर्चना ढेरिन, अर्चना पूरन सिंह, मुथन चक्रवती, बॉबी देओल जैसे कलाकारों की टोली शामिल है।
ये भी पढ़ें-Fitness: एक्ट्रेस 65 की उम्र में अनन्या-जाह्नवी को देती है फिटनेस में मात