Monday, October 27, 2025

tulsi ki sktiya: तुलसी की शक्तियों से हो जाएंगे मालामाल, किस्मत चमकेगी,नौकरी लग जाएगी

Share

tulsi ki sktiya: सनातन धर्म में तुसली के पौधे का बेहद महत्व है ये सिर्फ पौधे ही नहीं बल्कि आस्था का प्रतीक भी है। साथ ही इस पौधे में जीवन को बदलने के चमत्कारी उपाय है। बता दें कि हिन्दू धर्म में इसे देवी लक्ष्मी का स्वरूप और भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है।

लेकिन ये बात कोई नहीं जानता कि तुसली के कुछ बेहद आसान उपाय करके से जीवन से झगड़े तनाव गरीबी और नौकरी की फिक्र दूर हो जाती है।

आइए जानते है तुलसी से जुड़े उपाय, जिन्हें अपनाकर आप सुख-शांति, तरक्की और धन की बारिश का अनुभव कर सकते हैं।

किचन में रखें तुसली

आपके घर मे अगर रोज लडाई होती है या ग्रह कलह बनी रहती है तो किचन में रोज 4-5 पत्ते रख दें। जिससे घर की नकारत्मक ऊर्जा खत्म होती है। इस उपाय से घर के माहौल में शांतिपूर्ण और रिश्तों में मिठास आती है।

मानसिक सुकून कैसे मिलेगा

रोज जब भी नहाएं तो नहाने के पानी में तुलसी की पत्ती डालें। और तनाव, चिंता, मानसिक अशांति और पारिवारिक खटास से राहत मिलती है बता दें कि ये उपाय बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी काफी लाभकारी है।

नजर दोष मे इस्तेमाल करें तुलसी पत्ती

घर पर लगातार कोई बीमार पड़ रहा है या नजर दोष लग रहा हो तो इसके लिए आप 7 काली मिर्च और 5 तुलसी के पत्ते लें। उस व्यक्ति पर 21 बार घुमाकर उन्हें खिला दें फिर कपड़े से पोंछ दें।

नौकरी और व्यापार के लिए उपयोगी

अगर व्यापर में लगातार धन हानि हो रही है तो दुकान में तुलसी का जल छिड़के साथ ही 3 दिनों तक तुलसी के पत्ते पानी में डालें। फिर इसे अपने ऑफिस में और दुकान में छिड़के निश्चित मां लक्ष्मी धन की बारिश करेगीं।

आर्थिक कमी

आर्थिक कमी से जूझ रहे है तो एक तुलसी पत्ता लेकर तिजोरी या पर्स में रखें जहां ज्योतिष मान्यता है कि तुसली मंगल ग्रह को शांत करती है। जिससे पैसों में वृद्धि होती है और बचत के रास्ते बनते।

तुलसी के पत्ते से होगा प्रमोशन में चमत्कार

पूरी साल ऑफिस में मेहनत करे के बाद भी बॉस प्रमोशन नहीं देता तो ये उपाय करके देखें निश्चत रूप से प्रमोशन होगा। गुरूवार को तुलसी का पौधा पीले कपड़े में लपेटें और ऑफिस में रखे साथ सफेद कपड़े में 16 पत्ते तुसली के लेकर ऑफिस की मिट्टी में दबा दें। इसका असर आप जरूर देखेंगे।

दीपक जलाएं

हर शुक्रवार को तुसली के सामने देशी घी का दीपक जलाएं और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। इससे आर्थिक संकट दूर होता है।

ये भी पढ़ें- Ashadha Gupt Navratri 2025: जानें कब से शुरू है आषाढ़ मास की नवरात्री

और खबरें

ताजा खबर