kedarnath helicopter crash:उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जयपुर के पायलट राजवीर सिंह की जान चली गई। बता दें कि पायलट राजवीर सिंह 14 सालों तक सेना में सेवा देने के बाद रिटायर हुए थे वे आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर थे। राजवीर के निधन पर पूर्म सीएम अशोक गहलोत और राज्य के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है।
जुड़वा बच्चों के बने पिता
पायलट राजवीर सिंह जयपुर के शास्त्री नगर इलाके के रहने वाले थे। बिते चार महिने पहले ही वे जुड़वा बच्चों के पिता बने थे। राजवीर सिंह को 2000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव था। वे पिछले साल ही आर्यन एविएशन कंपनी से जुड़े थे।

परिवार हाल बेहाल
दुखद घटना की जानकारी मिले के बाद तमाम रिश्तेदार और परिवार से जुड़े करीबी भी घर पर पहुंचकर दुख जता रहे हैं। साथ ही पिता और पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का बुरा हाल है। बता दें कि बच्चों को जन्म देने के कारण पत्नी छुट्टीयों को लेकर घर पर ही है।
श्रद्धालुओं की भी गई जान
15 जून को एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 6 भक्तों समेत सात लोगों की मौत हो गयी। वहीं रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंजन सिंह रजवार ने बताय कि दुर्घटना गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर हुई।
किस कारण हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, साढ़े पांच बजे आर्यन एविएशन के हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने की वजह से यह दुर्घटना हुई।
ये भी पढ़ें- Sushant singh rajput death anniversary: सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर बहन श्वेता ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा-