Saturday, July 12, 2025

Sushant singh rajput death anniversary: सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर बहन श्वेता ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा-

Share

Sushant singh rajput death anniversary: आज से पांच पहले सुशांत सिंह ने अपने परिवार और फैंस को छोड़कर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे। बता दें कि आज एक्टर की पांचवीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में उन्होंने बताया कि अपने दिवंगत अभिनेता के नाम SSR का मतलब क्या होता है। साथ ही उन्होंने अपील की कि उनके नाम का इस्तेमाल करके कभी भी निगेटिविटी ना फैलाई जाए।

बहन श्वेता ने शेयर किया वीडियो

वीडियो शेयर कर बहन ने कैप्शन में लिखा है। आज भाई की 5वीं पुण्यतिथि है, 14 जून 2020 को उनके निधन के बाद बहुत कुछ हुआ है।

साथ ही उन्होंने लिखा कि भाई नहीं गए है, मेरा विश्वास करें.. वे आप में मुझमें, हम सभी में हैं। देखिए उन्होंने कितने लोगों के दिल और दिमाग को जारी रखा इसे रहने दे…

इसके साथ ही श्वेता ने अपने दिवंगत भाई को याद करने के लिए कई पुरानी तस्वीरें शेयर की। वहीं एक तस्वीर में अभिनेता अपने पिता के साथ समय बिताते नजर आ रहे थे। तो एक तस्वीर में श्वेता उनके साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं।

सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में की थी खुदखुशी

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। कुछ लोगों को आत्महत्या का मामला लग रहा था, तो कई लोगों ने इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाया था। एक्टर के जाने के बाद उनकी बहन न्याय के लिए लड़ रही हैं। बता दें कि मार्च 2024 में श्वेता ने एक वीडियो बयान जारी कर पीएम मोदी से अपने अभिनेता-भाई की मौत के संबंध में सीबीआई जांच पर विचार करने की रिक्वेस्ट भी की थी। पीएम मोदी के मदद के बाद से न केवल जांच में तेजी आई बल्कि दुखी दिलों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Monalisa: महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा का म्यूजिक एल्बम आया सामने

और खबरें

ताजा खबर