Friday, July 11, 2025

Rapido Traffic Charge: रैपिडो ने ग्राहक की जेब करी ढीलीं, ट्रैफिक में इस तरह कटेगें पैसे

Share

Rapido Traffic Charge: राइड हेलिंग ऐप Rapido ने एक नया चार्ज सिस्टम स्टार्ट किया है। जिसने रैपिडो प्रेमियों को चौका दिया है। अगर राइड के दौरान ज्यादा हुआ और यात्रा में देरी हुई, तो इसका पूरा खर्च भी आपको ही देना होगा। बता दें कि 10 मिनट से ज्यादा की ट्रैफिक ज्यादा देरी पर हर मिनट 0.50 रुपये का अतिरिक्त पैसे देने पड़ेगें। इसकी अधिकतम सीमा 30 रुपये तय की गई है।

उपभोक्ताओं ने जताई नराजगी

फैसला आने के बाद बेंगलुरु जैसे शहरों में Rapido के खिलाफ नाराज़गी का माहौल है। कई यूजर्स ने इस फैसल को गलत कहा, तो किसी ने कहा शोषणकारी बताया है। साथ ही ग्राहकों ने सवाल उठाया कि जब ट्रैफिक उनके नियंत्रण में नहीं है, तो उसके लिए चार्ज क्यों लिया जा रहा है?

जांच जारी

CCPA इस पूरे मामले की समीक्षा कर रही है, लेकिन रैपिडो की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं और उम्मीद है कि सरकार इस पर कढ़ी कार्रवाई करेगी।

रैपिडो का यह कदम सवालों के घेरे में इसलिए भी है क्योंकि अब यात्रियों को उन कारणों का भी भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर ये ट्रेंड शुरू हुआ, तो हर Traffic सिन्गल एक नया बिल थमा जाएगा।

ये भी पढ़ेंVastu Tips: बिजनेस में आप भी चाहते है दिन दो दुनी रात चौगुनी उन्नती ,तो अपनाएं ये टिप्स

और खबरें

ताजा खबर