Bank Holiday:आरबीआई की तरफ से जून 2025 के लिए Bank Holiday की लिस्ट जारी की गई है, इस लिस्ट के मुताबिक इस महिने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार,दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ बकरीद और स्थानीय त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं।
आपको भी जून के महिने में बैंक में कोई भी काम है तो ये खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है। बता दें कि 2025 में भारत में बैंक कुल 12 दिनों के लिए बंद होगें। इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ नियमित साप्ताहित अवकाश शामिल हैं। आइए जानते है आरबीआई द्वारा घोषित इन छुट्टियों की सूची…
जानें क्या है सूची
1 जून को रविवार- साप्ताहिक अवकाश
6 जून शुक्रवार- को बकरीद (केरल में बैंक बंद)
7 जून शनिवार- बकरीद( गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर अन्य राज्यों में बैंक बंद)
8 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश
11 जून बुधवार संत कबीर जयंती/ सागा दावा( सिक्किम और मेघायल में बैंक बंद)
14 जून शनिवार दूसरा शनिवार(सभी बैंकों में अवकाश)
15 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश
22 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश
27 जून शुक्रवार रथ यात्रा/ कांग (ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद )
28 जून शनिवार चौथा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश)
29 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश
30 जून सोमवार रेमना नी (मिजोरम में बैंक बंद)
ग्राहको को ये जानकारी इसलिए दी जाती है ताकि जून में वित्तीय कामों को निपटाने के लिए Bank Holiday का पता हो। और काम में किसी तरह की बाधा या परेशानियों का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ें- aditya birla fashion demerger: कितना फीसदी गिर गया आदित्य बिरला फैशन शेयर, क्या होगा अब निवेशकों का?